आदेश फौजी का पीएम को ज्ञापन, ब्राह्मण समाज ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा- मेरठ। राष्ट्रीय जागरूक ब्रहामण महासंघ मेरठ राष्ट्रीय महासचिव पंड़ित आदेश फौजी के नेतृत्व में मेरठ जिलाधिकारी को अन्य सुत्रिय मांगों का एक प्रधानमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा ब्रहामण समाज ने सोमवार को करीब तीन सौ जनपदों में जिला प्रशासन के माध्यम से इसी प्रकार के ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम प्रेषित किए हें। सामाजिक कामों में आगे रहने वाले व गरीबों के मददगार आदेश फौजी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का लिखित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की है । मुख्य रूप से मंदिरों के पुजारियों को न्यून्तम मानेदह , भगवान परशुराम की इंडिया गेट व आचार्य श्री चाणक्य की अन्य स्थानों पर मूर्ति स्थापना , वेद शास्त्र को कक्षा से १२ के पाठ्य क्रम में शामिल , सेना में ब्राहमण रेजिमेंट स्थापना की जाए , कश्मीर को आतंकवादियों से बचाते हुए मेजर सोमनाथ शहीद हुए थे । पहला सेना का सर्वोच्च पदक परवमीर मिला था । कश्मीर के एक जिले का नाम इनके नाम पर रखा जाए , भगवान परशुराम को जन्म स्थनी को विशाल धर्म नगरी बनाने के लिए सरकार फंड देना चाहिए , अंतराष्ट्रीय एयरफोर्ट जेवर गौतमबुद्ध नगर का भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाए , देश की राजधानी दिल्ली में अकबर मार्ग नाम बदलकर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय , हुमायूं मार्ग का नाम बदलकर चंद्र शेखर आजाद रखा जाए , कक्षा १२ तक संस्कृति अनिवार्य होना चाहिए , महारानी लक्ष्मी बाई के नाम से एक राष्ट्रीय मार्ग होना चाहिए की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोनिया कौशिक , जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा , कुलदीप शर्मा राजीव शर्मा , मंजू शर्मा , रूबी कौशिक , अंजना , पारूल शर्मा , भावना शर्मा , कौशल्या शर्मा , प्रियंका शर्मा , सरोज शर्मा , विनोद भारद्वाज , एसपी शर्मा केके शर्मा भूपेंद्र त्रिपाठी , नरेंद्र शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । आदेश फौजी ने बताया कि वह ब्राह्मण समाज के हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी उनकी मांग अवश्य पूरी करेंगे।