35 घरों में चोरी की बिजली-FIR,
पुलिस छापे में 35 घरों में मिली बिजली चोरी, मुकदमा
मेरठ/विद्युत वितरण खण्ड पल्लरम के अधि
शासी अभियंता के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स को लेकर मारे गए छापे के दौरान 25 मकान चोरी की बिजली से गुलजार थे। हाईलाइन लॉस वाले करनावल फीडर पर छापे के लिए अधिशासी अभियंता राम यश यादव ने गुरूवार को स्टाफ व भारी पुलिस फोर्स भेजा था। इस दौरान व्यापक स्तर पर सर्च व छापेमारी की गयी। अभियान के दौरान कई स्थानों पर हंगामे का भी सामना करना पड़ा। सघन अभियान में 25 घरों में चोरी की बिजली जलती पायी गयी। इन सभी के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। राम यश यादव ने बताया कि दो उपभोक्ताओं ने विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही अपना बिल जमा करा दिया। अभियान में पुलिस का अच्छा सहयोग रहा। अभियान में उपखण्ड अधिकारी पल्लवपुरम, उप खण्ड अधिकारी मलियाना, अवर अभियंता गजेन्द्र व सुधीर कुमार शामिल रहे। राम यश यादव ने बताया कि एक अन्य उप केंद्र खिवाई में भी बिजली चोरी के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यहां दस घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी। इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गयी है।