दिल्ली वापसी पर भाजपा में जश्न

दिल्ली वापसी पर भाजपा में जश्न
Share

दिल्ली वापसी पर भाजपा में जश्न,

मेरठ/लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में शानदार वापसी और प्रदेश के मिल्कीपुर में जीत पर भाजपाइयों ने संगठन के हरमीन सिटी बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय जमकर जश्न मनाय। शहर में कई स्थानों पर मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज महापौर, हरीकान्त अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी आदि भी मौजूद रहे। जीत की खुशी में लड्डू वितरण व आतिशबाजी की गई, ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकतार्ओं ने नाचते-गाते हुए जीत जश्न मनाया। कार्यक्रम में संगठन के महानगर महामंत्री महेश बाली, उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, वरिष्ठ नेता जय करण गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग, अंकित चौधरी, अनिल जैन पूर्व सदस्य कैंट बोर्ड, गणेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, अंकित गुप्ता मनु, अंकुर गोयल खंदक, MUKESH SINGHAL,  मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, महानगर मंत्री ममता मित्तल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता शर्मा, अमित मूर्ति, जिÞला महामंत्री हरीश चौधरी, अजीत चौधरी, हर्षपाल, अनुराग विशनोई,नरेश विश्वकर्मा आदि भी मौजूद रहे।


शारदा बोले पीएम मोदी का कुशल नेतृत्व


भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी के कुलश नेतृत्व की वजह से संभव हो सकी। इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी व सीएम योगी को है। दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी में आस्था व्यक्त की। मिल्कीपुर की जनता ने सीएम योगी में आस्था जतायी।
दिल्ली वापसी पर भाजपा में जश्न


दिल्ली विधानसभा व मिल्की पुर उपुचनाव में भाजप की शानदार जीत पर भाजपा नेता अंकुर गोयल ने सुभाष बाजार में बीएबी कालेज के समीप मिठाई बांटी। इस मौके पर खंदक वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल, महामंत्री गुरदीप कालरा, नवीन अरोरा, विपिन रस्तौगी, विपुल कुमार जैन, सतीश गर्ग, नील कमल रस्तौगी, पंकज बंसल, कृष्ण कुमार गुप्ता, तरूण कपूर, सुरेश कुमार गोयल, इशान सिंहवाल, राहुल जैन, सौरभ जैन, विशाल सिंघल, रोहित जैन, अनुज रस्तौगी आदि भी मौजूद थे।
दिल्ली वापसी पर भाजपा में जश्न


कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने लालकुर्ती कैंप कार्यालय पर समर्थकों व कैंट भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। इस मौके पर उन्होंने मिठाइयों बांटीं। सुनील वाधवा व बीना वाधवा ने खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों के संग भी दिल्ली व मिल्कीपुर जीत की खुशियां सांझा की। वीरबाला पथ पर खानाबदोशों को भी मिठाइयां बांटी गयीं।
==
सांसद अरुण गोविल ने जताया आभार


दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिए सांसद अरुण गोविल ने दिल्लीवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली की राजौरी गार्डन, कस्तूरबा नगर और मोती नगर विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने विशेष रूप से राजौरी गार्डन से भाजपा प्रत्याशी मंजिंदर सिंह सिरसा, कस्तूरबा नगर से प्रत्याशी नीरज बैसोया, और मोती नगर से प्रत्याशी हरीश खुराना को जीत की बधाई दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *