महिला वकील को शादी का झांसा

महिला वकील को शादी का झांसा
Share

महिला वकील को शादी का झांसा,

हॉस्टल चलाने वाले आरोपी पर एफआईआर, मगर पुलिस का गिरफ्तारी इंकार
दिल्ली से पहुंची महिला वकील का पुलिस आॅफिस पर जमकर हंगामा, एसएसपी से शिकायत
मेरठ/शादी का झांसा देकर लिव इन में रखने वाले हॉस्टल संचालक के खिलाफ पीड़िता दिल्ली की महिला अधिवक्ता ने पुलिस कार्यालय पर मंगलवार को जमकर हंगामा किया। महिला वकील ने टीपीनगर पुलिस पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद भी आरोपी हॉस्टल संचालक की गिरफ्तारी न किए जाने के आरोप लगाए। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। मामला करीब डेढ़ साल पुराना है, जब पीड़िता अपनी सहेली की शादी में मेरठ आई थी। यहां टीपीनगर के रहने वाले शुभम सोम से उनकी मुलाकात हुई। शुभम वेद व्यासपुरी में पीजी हॉस्टल चलाता है। उसने महिला वकील को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया और दो साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहा।
पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान शुभम ने उनका दो बार अबॉर्शन करवाया। जब महिला ने शादी की बात की, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सोमवार को पीड़िता ने एसपी देहात से मुलाकात कर बताया कि आरोपी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। एसपी देहात ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन इससे नाराज होकर महिला ने एसएसपी कार्यालय में हंगामा कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और सिविल लाइन थाने भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *