मवाना में तेजी से बढ़ रही कैंसर

मवाना में तेजी से बढ़ रही कैंसर
Share

मवाना में तेजी से बढ़ रही कैंसर,

MEERUT/ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के सदस्यों ने नगर मजिस्ट्रेट , मेरठ को जिलाधिकारी  के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्राम रहावती, ब्लॉक मवाना में तेजी से बढ़ रही कैंसर की बीमारी को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा सिंह ने बताया कि संस्था के सदस्य ग्राम रहावती पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम प्रधान और स्थानीय निवासियों से बातचीत की। चर्चा के दौरान यह सामने आया कि यह गंभीर समस्या केवल ग्राम रहावती में देखी जा रही है, जबकि आसपास के अन्य गांवों में ऐसा कोई मामला नहीं है।
संस्था ने पूर्व में भी इस विषय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था, लेकिन स्थानांतरण के कारण इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी। संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने जानकारी दी कि उन्होंने प्रशासन से एक समिति गठित करने और ग्राम रहावती की मिट्टी एवं पानी की जांच कराने का अनुरोध किया है, ताकि इस बीमारी के बढ़ते मामलों के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
संस्था ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि गाँव के निवासियों को इस गंभीर स्वास्थ्य संकट से राहत मिल सके।इस गहन मुद्दे को उठाते हुए ग्राम रहावती निवासी ऐवम पीड़िता रश्मि अहलावत , ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , सचिव अभिषेक शर्मा , वरिष्ठ समाज सेवी प्रशांत कौशिक , दीपक शर्मा, सौरभ दिवाकर शर्मा , उदित चौधरी आदि ने कार्यवाही की मांग की ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *