मंदिर में चोरी से जैन समाज में उबाल,
मेरठ के हस्तिनापुर में स्थित कैलाश पर्वत जैन मंदिर से चोर दो बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि मंदिर पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर स्थित है। चोरों ने भगवान श्री आदिनाथ और भगवान श्री शांतिनाथ की मूर्तियां चुराईं, जिनकी कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
जैन मंदिर में चोरी की वारदात से जैन समाज में उबाल है। कैंट स्थित ऋषभ एकाडेमी के सचिव डाक्टर संजय जैन ने चोरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मंदिर में चोरी होना बेहद गंभीर है। लेकिन अच्छी बात यह है कि सूचना मिलते ही मेरठ का पूरा पुलिस महकमा चोरी की वारदात के खुलासे में लग गय है। एसएसपी डा. विपिन ताडा स्वयं मौके पर पहुंच गए हैं। जैन मंदिर समाज की आस्था का प्रतिक है। जैन समाज बेदह शांत व सौम्य समाज है। ऋषभ एकाडेमी के सचिव ने उम्मीद जाहिर की कि शीघ्र ही एसएसपी वारदात का खुलासा करवा देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा जैन समाज इस मामले में पुलिस का सहयोग करेगा।
यह हुआ कैलश पर्वत मंदिर में
हस्तिनापुर स्थित कैलाश पर्वत मंदिर में 48 दिवसीय विधान चल रहा है। विधान के चौथे दिन बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाश ने मंदिर के बाहर की जाली तोड़कर प्रवेश किया और करीब एक घंटे तक वह मंदिर में कीमती चीजों की तलाश करता रहा। उसने दो मूर्ति चांदी की और एक अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। दिन निकलते ही जब मंदिर खुलने के बाद विधान की तैयारी के लिए मंदिर कमेटी के लोग आए तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अभिषेक पटेल और थाना प्रभारी ने जांच की। हस्तिनापुर स्थित कैलाश पर्वत मंदिर में 48 दिवसीय विधान चल रहा है। विधान के चौथे दिन बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाश ने मंदिर के बाहर की जाली तोड़कर प्रवेश किया और करीब एक घंटे तक वह मंदिर में कीमती चीजों की तलाश करता रहा। उसने दो मूर्ति चांदी की और एक अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। दिन निकलते ही जब मंदिर खुलने के बाद विधान की तैयारी के लिए मंदिर कमेटी के लोग आए तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अभिषेक पटेल और थाना प्रभारी ने जांच की। री घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर चश्मा लगाकर मंदिर में आता दिखाई दिया। एक घंटे तक वह मंदिर में घूमकर चोरी करता रहा। वहीं एसएसपी डा. विपिन ताडा भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मंदिर कमेटी से स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए।
हस्तिनापुर जाएंगे डा. संजय जैन
ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने बताया कि वह चोरी की वारदात से बहुत दुखी हैं। वह स्वयं भी हस्तिनापुर जांएगे। इस संबंध में मेरठ का सदर जैन समाज मेरठ की जैन समाज की दूसरी संस्थाओं के साथ है। इसको लेकर बहुत जल्दी जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी वह मिलेंगे।