पीएल शर्मा रोड-सोतीगंज तो नहीं,
मेरठ/गाजियाबाद जीआरपी के छापे के बाद पीएल शर्मा रोड पर कार्रवाई से डरे कई कारोबारी जो पुराने लैपटॉप व कंप्यूटर की खरीद फरोख्त का काम करते हैं गायब हो गए हैं उनकी दुकान पर ताले लटके हैं। गुरूवार को इस मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ था। जिन दुकानदारों ने पुराने कंप्यूटर बेचे व खरीदे जाते हैं के स्टीकर व बोर्ड लगाए हुए थे उन्होंने वो स्टीकर व बोर्ड हटा दिए थे। वैसे ज्यादातर दुकानों के मालिक आज दुकानों पर नहीं पहुंचे थे। उनकी दुकानों पर केवल साफ सफाई करने वाले नजर आए। जब इसकी वजह पूछी गयी तो सबके अलग-अलग उत्तर थे। वैसे ज्यादातर ने बताया कि कुंभ स्नान गए हैं और कब लौटेंगे कहा नहीं जा सकता।
इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि सोतीगंज की तर्ज पर अब पीएल शर्मा का रोड का कंप्यूटर मार्केट कबाड़ियों की तर्ज पर यहां के कई कारोबारी अब पुलिस व दूसरी जांच ऐजेन्सियों के रडार पर आ गए हैं। दरअसल बुधवार को हथकड़ी डालकर लाए गए बदमाश को लाने वाले जीआरपी की कार्रवाई मसलन चार व्यापारियों को उठाकर ले जाने तथा पुराने कंप्यूटरों को जब्त किए जाने के बाद पीएल शर्मा रोड के दुकानदारों को भी आशंका है कि पीएल शर्मा रोड का हश्र भी कहीं सोतीगंज और यहां पुराने कंप्यूटर व लैटपॉप की खरीद फरोख्त करने वाले दुकानदारों का हश्र कहीं वाहन चोर कबाड़ियों सरीखा ना हो जाए, जिस प्रकार से जीआरपी गाजियाबाद ने कार्रवाई को अंजाम दिया है उसके चलते यदि ऐसा हो भी जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। कुछ का तो यहां तक कहना है कि चोरी कही भी हो, लैपटॉप पीएल शर्मा रोड पर ही मिलेगा।