सदर का शातिर शोहदा दबोचा
-छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार-
मेरठ। किशोरी से छेड़खानी के आरोपी को थाना सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती 13 फरवरी को इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को आरोपी कृष अग्रवाल पुत्र सुनिल अग्रवाल उर्फ कल्लू निवासी दुगार्बाडी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर किशोरी का पीछा करना व अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। इसके अलावा विरोध करने पर हमला कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लिखा पढ़ी में लगाया गया है। आरोपी कृष अग्रवाल को धर्मपुरी मौहल्ले की तरफ से गिरफ्तार किया गया।