डीएम को भेंट की पत्रिका,
डीएम से मिले महासंघ के पदाधिकारी
मेरठ। विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय आजीवन सदस्य विनोद कुमार तथा राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट देवेंद्र तोमर ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान महासंघ के प्रतिनिधियों ने संगठन का विस्तृत परिचय प्रस्तुत करते हुए इसकी विभिन्न गतिविधियों, उद्देश्यों एवं समाजहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी को दी। महासंघ द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका सनातन हिंदू राष्ट्र संदेश जिलाधिकारी को भेंट की गई। इसमें संगठन के प्रमुख अभियानों, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों, हिंदू संस्कृति एवं सनातन धर्म के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों का व्यापक विवरण संकलित है।
मुलाकात के दौरान हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, गौ-रक्षा, धर्मांतरण विरोधी उपायों तथा समाज में समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना के प्रसार से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी महोदय ने महासंघ द्वारा समाज सेवा एवं धार्मिक चेतना के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
विश्व हिंदू महासंघ राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ हिंदू समाज की समृद्धि, सुरक्षा एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत है। संगठन आगामी समय में भी अपने अभियानों को और अधिक सशक्त रूप से क्रियान्वित करेगा तथा समाज में जागरूकता एवं एकता को बढ़ावा देगा।