छत्रपति शिवाजी की जयन्ती पर बैठक,
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
लखनऊ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन लखनऊ स्थित हजरतगंज दारूलशफा, ए-ब्लाक खण्ड-अ, कॉमन हॉल, में आहुत की गई। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठा० अनिल सिंह ने कहा कि आज हम छत्रपति शिवा जी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मना रहे है, परम श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे ने शिवा जी विचारों को जन-जन तक पहुंचानें के लिए शिवसेना की स्थापना की थी और उनके मार्गदर्शन में आज पूरे देश में शिवसैनिक शिवा जी के विचारों, राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहें है। हमें शिवा जी के मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। आगामी पंचायत चुनाव इस वर्ष होने वाले है। यह वर्ष पंचायत चुनाव का आगाज होने वाला है, शिवसेना ग्राम स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने का काम करेंगी। अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए शिवसैनिक दिन-रात मेहनत कर फिर से संगठन को खड़ा करने का कार्य कर रहें है और शीघ्र ही शिवसेना अपने बलबूतें पर अपनी साख पुनः वापस लायेगी। महाकुम्भ में शहीद हुए व्यक्तियों को सादर श्रद्धांजलि देते हुए महाकुम्भ में हुए भगदड़ की न्यायिक जाँच व शहीद हुए व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 50-50 लाख रूपये की मांग को लेकर राज्य प्रमुख ठा० अनिल सिंह प्रतिनिधि मण्डल के साथ शीघ्र मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौपेंगे। इस अवसर पर प्रदेश उप प्रमुख-महेश अहूजा गाजियाबाद, संजय द्विवेदी लखनऊ, रतन ब्रह्मचारी हमीरपुर, पंकज मिश्रा प्रयागराज, संतराम यादव अयोध्या,जयराम बंसल गौतमबुद्धनगर, प्रदेश महासचिव- धर्मेन्द्र तोमर / मीडिया प्रभारी मेरठ सुनील मिश्रा लखनऊ , मनोज विद्रोही / मीडिया प्रभारी बाराबंकी, प्रदीप मिश्रा प्रयागराज, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रमुख, उ०प्र०- विश्वजीत सिंह वाराणसी, मेरठ अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, रजत सिंह, हरि तोमर, किशन कटारिया, बरेली जिला प्रमुख हनी सिंह, पीलीभीत जिला प्रमुख शैली शर्मा, बिजनौर जिला प्रमुख संजय राणा, विकास त्यागी, राकेश अवस्थी उर्फ भवानी लखीमपुर, सुनील मिश्रा लखनऊ, अंकित गुप्ता हरदोई, सत्या पण्डित बहराइच, संजय प्रधान बस्ती, लक्ष्मण गुप्ता कानपुर नगर, पवन अवस्थी औरैया, प्रदीप चौरसिया प्रयागराज, ठाकुर सोनू सिंह फतेहपुर, सविता श्रीवास्तव बाराबंकी अध्यक्ष व्यापार सेना-फुरकान खान लखनऊ प्रदेश संघटक- आशीष तिवारी प्रयागराज,अनिल तिवारी बहराइच, मांगेराम शर्मा अलीगढ, प्रमोद अवस्थी लखीमपुर, सुधीर गुप्ता उन्नाव, जिला प्रमुख – मनोज सिंह बहराइच, निर्मला गुप्ता लखनऊ आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहें।