सीएम योगी से मिले सोमेन्द्र तोमर

सीएम योगी से मिले सोमेन्द्र तोमर
Share

सीएम योगी से मिले सोमेन्द्र तोमर,

मेरठ/ ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने शहर के विकास को लेकर सीएम के साथ लंबी चर्चा की। डा. सोमेन्द्र तोमर ने बजट को एतिहासिक बताया। उन्होंने सीएम से विकास कार्यों और किसानों के मुद्दे पर हुई अहम चर्चा की।
डा. सोमेन्द्र तोमर ने प्रयागराज में आयोजित ऐतिहासिक महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए भी सीएम का आभार व्यक्त किया। साथ ही, मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण पर भी गहन चर्चा हुई। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने इस परियोजना के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया और इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे यात्री अपने गंतव्य तक कम समय अवधि में पहुंच सकेंगे।
राज्यमंत्री ने मेरठ विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं लोहियानगर, गंगानगर और वेदव्यासपुरी के किसानों को बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि मिलने में आ रही बाधाओं पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने शताब्दीनगर क्षेत्र में किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी आग्रह किया। सीएम योगी ने इन मुद्दों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और किसानों, युवाओं, व्यापारियों तथा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *