मुस्लिम ने खुद तोड़ी पुरानी मस्जिद

मुस्लिम ने खुद तोड़ी पुरानी मस्जिद
Share

मुस्लिम ने खुद तोड़ी पुरानी मस्जिद,

मेरठ/160 साल पुरानी बतायी जा रही मस्जिद को हटाने को लेकर तमाम आशंकाए निर्मूल साबित हुर्इं। एनसीआरटीसी व प्रशासन के साथ ही मस्जिद के मौलवियों तथा अन्य मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने समझदारी से काम लिया और शहर के विकास के लिए दिल्ली रोड स्थित इस प्राचीन मस्जिद को हटाने का काम शांति से निपटा। दरअसल रैपिड रेल प्रोजेक्ट के चलते दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के करीब स्थित इस मस्जिद को हटाए जाने की प्रशासन ने ठान ली थी। एनसीआरटीसी के रैपिड प्रोजेक्ट में यह मस्जिद बाधा बन रही थी। प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के मुस्लिम धर्म गुरुअ‍े के विश्वास में लिया और उन्हें समझाया कि देश भर में कॉरिडोर व ऐसे ही विकास के दूसरे कामों के लिए रास्ते में आने वाले तमाम धर्म स्थल हटवाए गए हैं। इसके बाद सहमति बनी और शुक्रवार को दिल्ली रोड पर रैपिड के काम में बाधक बन रही इस पुरानी मस्जिद को हटाने का कार्य शुरू किया गया। मस्जिद का गेट तथा काफी हिस्सा हटा दिया गया है। एक दिन पहले बिजली का कनेक्शन भी काटा गया। मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा हटाया जाना है। शुक्रवार को एडीएम सिटी बृजेश सिंह समेत दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वैसे इस कार्य को शांति पूर्वक निपटाने का पूरा श्रेय एडीएम सिटी को दिया जा रहा है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रैपिड के कार्य के चलते मस्जिद हटाने के लिए सहमति बन गयी है।
स्टैंडबाई पर था फोर्स
दिल्ली रोड की पुरानी मस्जिद को हटाने के कार्य के चलते हालांकि सहमति तो एक दिन पहले ही बन गयी थी। काम शुक्रवार को शुरू किया गया। जुम्मा होने के चलते कोई उत्तेजना ना फैले इसके चलते फोर्स को स्टैंडबाई पर रखा गया था। हालांकि फोर्स के इस्तेमाल की नौबत अधिकारियों तथा मुस्लिम पक्ष ने भी नहीं आने दी। मुस्लिम पक्ष के लोग खुद ही हथोड़ी छेनी लेकर जुट गए। दरअसल प्रशासन ने साफ कर दिया था कि यदि बात से बात ना बनी तो फिर शुक्रवार देर रात को प्रशासन को मजबूरी सख्ती बरतनी होगी। लेकिन उसकी नौबत नहीं आने दी गयी।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *