हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन,
कंपोजिट विद्यालय कृष्णपुरी में आयोजित की गई हिंदी सुलेख प्रतियोगिता
MEERUT/ उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी (कंपोजिट ) में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता दो भागों में की गई प्राथमिक स्तर और जूनियर स्तर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मधुसूदन कौशिक ने बताया की जूनियर स्तर प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम स्थान कोमल द्वितीय स्थान और कामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही प्राइमरी स्तर सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी वर्षा द्वितीय स्थान आरोही और तृतीय स्थान सिद्धि ने प्राप्त किया इसके अलावा विद्यालय में आज श्रीमती अर्चना सक्सेना ए आर पी की देखरेख में जिला शिक्षा में प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निपुण विद्यालय आकलन डीएलएड प्रशिकक्षु ईशा मलिक एवं सपना द्वारा किया गया विद्यालय स्टाफ श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एवं प्रीति जैन का विशेष सहयोग रहा/