न्यादर मल से 50 लाख की ठगी,
– सराफा करोबारी न्यादरमल के पचास लाख से ज्यादा की ठगी-
-जमीन के सौदे के नाम पर ट्रांसफर कार लिए पचास लाख, आठ लाख की ले गए ज्वैलरी-
आरोपियों पर चल रहे हैं हत्या के मुकदमे, ना जमीन दी न ही ज्वैलरी के आठ लाख का किया भुगतान
मेरठ/ देहलीगेट थाना क्षेत्र के शहर सराफा बाजार के पुराने व नामी ज्वैलरी कारोबारी मैसर्स न्यादरमल सुरेन्द्र कुमार से जमीन के नाम पर पचास लाख की ठगी कर ली गयी। इतना ही नहीं आरोपी करीब आठ लाख कीमत की ज्वैलरी भी ले गए, उन्होंने ज्वैलरी की भी पेमेंट नहीं दी। जब रकम का तकादा किया तो कारोबारी को हत्या की धमकी दी। उन्हें धमकाने लगे। पीड़ित की तहरीर पर देहलीगेट पुलिस ने पांच नामजदों समेत आठ-दस अज्ञात पर भी मुकदमा लिख लिया है।
पीड़ित संदीप रस्तौगी पुत्र सुरेश चंद रस्तौगी निवासी सोतीगंज निकट बेगमपुल ने तहरीर में थाना देहलीगेट पुलिस को बताया कि शहर सराफा बाजार में उनकी मैसर्स न्यादरमल सुरेशचंद के नाम से प्रतिष्ठान हैं। उनके प्रतिष्ठान पर मुकेश चौहान पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मटौर दौराला पहुंचे। बीते करीब पांच साल से उनका आना जाना है। उन्होंने ब्रजपाल पुत्र महिपाल व वीरसैन पुत्र मुलखान निवासी मटौर से मुलाकात करायी। मुकेश ने उन्हें बताया कि वीरसैन की कुछ जमीन खसरा-813-823 मटौर में मौजूद है। मुकेश व ब्रजपाल के कहने पर इस जमीन का सौदा कर लिया। सौदा होने पर अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग एकाउंट में उनसे करीब पचास लाख रुपए बतौर बयाना डलवा लिए।
मुकेश के परिवार में विवाह समारोह था। उन्होंने इसके लिए उनके यहां से करीब आठ लाख की ज्वैलरी खरीदी और पेमेंट के बजाए एचडीएफसी बैंक का चैक दिया। जब काफी अरसा गुजर गया तो व्रजपाल व वीरसैन से जमीन का बैनामा करने व बाकि रकम लेने को कहा। कई दिन तक वो लोग टालमटोल करते रहे। एक दिन फिर कारोबारी को मटौर बुला लिया। आरोप है कि वहां लाठी डंडों व गंडासों से लैस होकर धमकाने लगे और कहा कि जमीन को भूल जाए नहीं तो काट डालेंगे। कारोबारी को कहना है कि वहां से जान बचाकर चुपचाप आ गया। इसके बाद जो ज्वैलरी मुकेश ले गया था उसकी आठ लाख की रकम का तकादा किया तो मुकेश ने जो चैक दिया था। वह बाउंस हो गया। कारोबारी बताया कि उन्हें पता चला है कि आरोपियों पर पहले से हत्या के मुकदमें चल रहे हैं। उन्होंने अपनी जान के खतरे की बात बतायी है। तहरीर के आधार पर देहलीगेट पुलिस ने दौराला के मटौर निवासी मुकेश चौहान, ब्रजपाल, वीरसैन, रितीक, भूपेन्द्र तथा 8-10 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख लिया है।