संभल कूच का एलान-अलर्ट,
महाशिवरात्रि पर हरिहर मंदिर संभल में जलाभिषेक करेंगे शिव सैनिक
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने घोषणा की कि महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के शिवसेना पदाधिकारी संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए मुरादाबाद जनपद को प्रस्थान करेंगे। मुरादाबाद में बुद्ध बाजार स्थित मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर एकत्रित होकर सभी शिवसेना पदाधिकारी दोपहर 12 बजे संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करेंगे। तोमर ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से शिवसेना हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए अपना आंदोलन चलाए हुए हैं इसी आंदोलन की अगली कड़ी के अनुरूप ही शिवसेना पदाधिकारी महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए संभल कूच करेंगे।