सदर वामन मंदिर में महा आरती,
-सदर वामन भगवान मंदिर में दूधिया रुद्राभिषेक-
मेरठ। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर गंज बाजार स्थित श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ आशुतोष के भव्य दरबार में रुद्राभिषेक दूधिया अभिषेक एवं महाआरती का भव्य आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया गया। मंदिर समिति के अंकित मनु ने बताया कि बुधवार को बाबा आशुतोष शिव जी , माता पार्वती जी , श्री गणेश जी , श्री कार्तिकेय जी के साथ नंदी बाबा का भी भव्य श्रृंगार मंदिर के पुजारी / श्रंगारी पंडित जितेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। रुद्राभिषेक दूधियाभिषेक के मुख्य यजमान श्रीमती आरती गुप्ता एवं गौरव गुप्ता रहे। बाबा आशुतोष शिव जी का अभिषेक मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नंदकिशोर शर्मा ने सनातनी मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया । दूधियाभिषेक के उपरांत मंदिर प्रांगण में भक्तजनों के द्वारा बाबा आशुतोष की महाआरती की गई महाआरती में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे। महाआरती के उपरांत मंदिर समिति के द्वारा दूधिया प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महामंत्री समीर खुराना कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल सदस्य अंकित गुप्ता मनु , नानक चंद अग्रवाल , अनिल मित्तल, अशोक मित्तल , कमल किशोर गुप्ता, राजीव रस्तोगी , सतीश बंसल , राजीव शर्मा , सुभाष चंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।