प्रेमी के हाथों मरवा दिया पति

प्रेमी के हाथों मरवा दिया पति
Share

प्रेमी के हाथों मरवा दिया पति,
मेरठ// अवैध संबंधों में बाधक बने पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने प्रेमी से उसका कत्ल करा दिया। हत्याभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्Þतार कर लिया है। हत्याभियुक्त ने बताया कि उसके मृतक की पत्नी के अलावा उसकी छोटी साली से भी अवैध संबंध हैं। दोनों के कहने पर ही अनिल उर्फ बिट्टू की हत्या की है। हत्या की योजना मृतक की पत्नी के दिमाग की उपज थी जिसको प्रेमी ने अंजाम दिया। अजय की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया गया है, लेकिन अधिकारिक रूप से पुलिस अभी खुलासा करने से पहरेज कर रही है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को इसको लेकर प्रेस कान्फ्रेंस में अधिकारियों के जरिये मीडिया के समक्ष खुलासा कराया जाएगा। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी व हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र के कुसेड़ी गांव निवासी अजय उर्फ बिट्टू का खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर अनिल के साथ देखे गए एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जाता है कि काफी देर तक तो यह शख्स पुलिस को बहकाता रहा, लेकिन जब पुलिस वाले अपनी सी पर आए तो यह चंद पलों में टूट गया और तोते की तरह पूरा घटनाक्रम व साजिश को पुलिस के सामने परोस दिया। जानकारों की मानें तो इस शख्स से बेहद चौंकाने वाला किया। इसके खुलासे पर पुलिस वाले भी दंग रह गए। उसने बताया कि अजय की हत्या उसकी पत्नी के इशारे पर की गयी है। उसने यह भी बताया कि अजय की पत्नी व छोटी साली से उसके अवैध संबंध थे। अजय को उसकी पत्नी प्रेमी से मिलने में बड़ी बाधा समझती थी। इसी के लिए उसने पति को बीच से हटाने का जानलेवा प्लान बना डाला। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारोपी का मृतक की पत्नी व साली से अवैध सम्बन्ध थे और साली को आशंका थी कि जीजा ने उसके पति की हत्या कराई थी। हत्यारोपी ने मृतक अजय की मोदीनगर से जानबूझकर ट्रेन निकलवाई और मृतक को शराब का इतना नशा कराया कि वह बेहोश हो गया। बेहोश होने पर उन्होंने ईंटों से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद शव को बाग में फैंक दिया। लाश को फैंकने के बाद उन्होंने मृतक की पत्नी को हत्या की सूचना दी।
वीडियो कॉल की तब पत्नी व साली को आया यकीन
हत्यारे ने पुलिस को बताया कि जब उसने हत्या की सूचना दी तो मृतक की पत्नी व साली को यकीन नहीं आया। उन्होंने वीडियो काल कर अनिल की लाश दिखाने को कहा। जब उन्होंने झाड़ियों में अनिल की लाश देख ली तब कहीं जाकर उन्होंने चैन की सांस ली और यकीन किया। हत्या की इस जघन्य वारदात और वारदात के अंजाम देने के तरीके और पत्नी व साली की भूमिका ने एक बार फिर खून के संबंधों पर सवाल खड़ा कर दिया है। अच्छी बात यह है कि जानी पुलिस ने अथम परिश्रम से हत्या की इस वारदात का खुलासा कर दिया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *