अवैध हथियार व फायरिंग में 186 सलाखों के पीछे

अवैध हथियार व फायरिंग में 186 सलाखों के पीछे
Share

अवैध हथियार व फायरिंग में 186 सलाखों के पीछे,

मेरठ/ अवैध हथियार रखने और फायरिंग करने वाले कुल 186 को पुलिस ने रेंज में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी के निर्देश पर महज तीन सप्ताह के भीतर आॅपरेशन शस्त्र के तहत इतनी बड़ी कार्रवाई अमल में लायी गयी है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से हड़कंप मचा हुआ है। आॅपरेशन शस्त्र के दौरान पुलिस ने रेंज भर में हथियारों की दुकानों का भी सत्यापन किया। रेंज में कुल 69 दुकानों में से महज 55 सक्रिय हैं और बाकि 14 पर किन्हीं कारणों से ताले लटक गए हैं। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए शुरू कराए गए आॅपरेशन शस्त्र के तहत तीन सप्ताह में की गई कार्रवाई की डीआईजी नैथानी ने शुक्रवार को समीक्षा की। इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई के बाद भी डीआईजी नैथानी ने रेंज के सभी जनपद के पुलिस प्रमुखों को आॅपरेशन शस्त्र में और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बतायाकि 5 फरवरी से आॅपरेशन शस्त्र की रेंज में शुरूआत करायी गयी। इसके प्रभावी परिणाम आए हैं। आॅपरेशन शस्त्र के तहत कई बडे अपराधी पकडेÞ गए हैं। अवैध हथियारों के मामलों में कुल 163 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं फायरिंग प्रकरणों में 23 के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। रेंज के तमाम जनपदों में पड़ने वाली शस्त्र की दुकानों का सत्यापन किया गया। रेंज में हथियारों की 69 दुकानें पंजीकृत हंै, जिनका सत्यापन हो चुका है। इनमें से 55 क्रियाशील व 14 निष्क्रिय है। रेंज में छह शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की गई है। यह संख्या बढेÞ सकती है। डीआईजी ने बताया कि मेरठ जनपद में आपरेशन शस्त्र के तहत अब तक 51 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है एवं फायरिंग/ हर्ष फायरिंग के प्रकरणों में 11 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। शस्त्र की 29 दुकानों में से सभी का सत्यापन कर लिया गया है जिनमें से शस्त्र की छह दुकानें निष्क्रिय है।
बुलन्दशहर में 65 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया और फायरिंग के दो प्रकरणो में पांच अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जनपद में शस्त्र की 26 दुकाने है जिनका सत्यापन कर लिया गया है जिनमें 3 शस्त्र दुकान निष्क्रिय है एवं शस्त्र निरस्तीकरण के 3 प्रस्ताव भेजे गये है। बागपत में 21 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया और फायरिंग के 6 प्रकरणों में 6 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। शस्त्र की 3 दुकाने है, जो निष्क्रिय है एवं शस्त्र निरस्तीकरण का 1 प्रस्ताव भेजा गया है। हापुड़ में 26 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है और फायरिंग के 1 प्रकरण में 1 अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। यहां शस्त्र की 11 दुकानें हंै जिनका सत्यापन हो चुका है। दो दुकानें निष्क्रिय हैं एवं शस्त्र निरस्तीकरण के दो प्रस्ताव भेजे गये है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *