सांसद ने किठौर में घर-घर बांटी रामायण,
मेरठ। किठौर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से घर-घर रामायणह्ण अभियान के अंतर्गत मेरठ-हापुड़ सांसद श्री अरुण गोविल ने रामायण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने हर घर और विद्यालय तक धर्म, संस्कार और आदर्शों को पहुंचाने का संकल्प दोहराया। इस कार्यक्रम की शुरूआत किठौर क्षेत्र के जाहरवीर माड़ी, गांव सिखेड़ा से हुई, जहां सांसद अरुण गोविल ने ग्रामीणों को रामायण भेंट की और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। इसके बाद, दूसरा अभियान रॉयल रिसोर्ट, ग्राम सैनी में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में, तीसरा चरण जेपी अकैडमी, ग्राम रजपुरा में संपन्न हुआ, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों को रामायण वितरित की गई। सांसद अरुण गोविल ने इस अवसर पर कहा कि यह अभियान धर्म और संस्कारों के प्रसार का एक पुनीत प्रयास है। हमारी सनातन संस्कृति को हर घर और विद्यालय तक पहुंचाने का यह संकल्प समाज में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को सुदृढ़ करेगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, सांसद प्रतिनिधि रोबिन गुर्जर, भाजपा नेता दीपक गुप्ता सनी गुप्ता सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान की सराहना की और इसे सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।