बच्चों संग मनाई हाेली

बच्चों संग मनाई हाेली
Share

बच्चों संग मनाई हाेली,

मेरठ। प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी नगर क्षेत्र मेरठ में वार्षिकोत्सव व होली महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक विनीत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र भारद्वाज जी एवं श्री कमल दत्त शर्मा लोकसभा संयोजक व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, वार्ड पार्षद श्री राजीव गुप्ता काले उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा तिलक लगाकर सभी का अभिनन्दन किया। विद्यालय द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्री गणेशा देवा, बूद-बूँद मिलके बने लहर, अंगुली का छल्ला, आयो होली का त्योंहार पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला की छठा बिखेरी। आज के समाज में बच्चों में बढ़ते हुए सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने एवं उससे होने वाली परेशानियों को एक प्ले के माध्यम से छात्र/छात्राओं द्वारा बाखूबी प्रस्तुत किया गया।

छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा की परिषदीय विद्यालयों में इस प्रकार का आयोजन बहुत ही कम देखने को मिलते हैं और इस विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है तथा इसके अलावा सोशल मीडिया के दुरुपयोग व अन्य कार्यक्रमों द्वारा छात्र-छात्राओं का हुनर कबीले तारीफ है ।

कार्यक्रम में दीपमाला, आँचल गुप्ता, सुमनलता, हुमा, शिखा विनीता देवी, निशान्त, मधुसूदन कौशिक, संजीव भारद्वाज, अनिरूद्ध शर्मा दिलशाद अली आदि उपस्थित रहे।


Share