होली पर दिया भाई चारे संदेश

Share

होली पर दिया भाई चारे संदेश,

मेरठ। भाजपा की पंजाबी नेत्री बीना वाधवा ने लालकुर्ती स्थित कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह में सभी वर्ग व संपद्राय के लोगों तथा बड़ी संख्या में जुटे भाजपा के कार्यकर्ताओं के संग होली खेल। उन्हें होली की बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार वाधवा ने किया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे महानगर से कार्यकर्ता लालकुर्ती स्थित बीना वाधवा के कैंप कार्यालय पर पहुंचे। सभी अतिथियों सुनील वाधवा की ओर होली के पकवान परोसे गए। क्षेत्र के लोगों का कहना है था कि अरसे बाद यहां होली का इतना शानदार आयोजन किया गया है। पूरे शहर को लालकुर्ती की इस भाईचारे वाली होली से भाईचारें का संदेश दिया है।


Share