CCSU के साथ मीडिया फेडरेशन

CCSU के साथ मीडिया फेडरेशन,
Share

CCSU के साथ मीडिया फेडरेशन, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साईन किया गया। एमओयू के अनुसार तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के विद्यार्थियों को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया विभिन्न मीडिया संगठनों में इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल भी मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के गतिविधियों और कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करेगा, तथा क्षेत्रिय राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शिक्षकों एवं विशेषज्ञों की सहभागिता को सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने कहा यह एमओयू विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध कराएगा। आज के विद्यार्थी ही कल के प्रतिष्ठित पत्रकार बनेंगे। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है समाज को जागरूक करने का कार्य इसी पत्रकारिता के माध्यम से ही किया जाता है। यह आवश्यक है कि सकारात्मक रिपोर्टिंग और लेखन पर जोर देना होगा। क्योकि हम सकारात्मक होकर ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढने के साथ-साथ ही लेखन के कौशल को विकसित करने पर जोर दिया। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार ने कहा यह एमओयू विश्वविद्यालय एवं विभाग के लिए नए कीर्तीमान स्थापित करेगा। यह विद्यार्थियों के लिए सैद्धांतिक एवं व्यवहारित दोनो पक्षों की जानकारी को प्रदान करेगा। प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला ने कहा िकइस प्रकार के एमओयू विद्यार्थियों के लिए सुखद परिणाम देंगे। जिससे उन्हें रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलेगा। मीडिया फेडरेशन ऑॅॅॅफ इंडिया के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि यह फेडरेशन अकादमिक और औद्योगिक दोनो की क्षेत्रों में काम कर रहा है। इस एमओयू के माध्यम से हम विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री की आवश्यकताओं से परिचित कराएंगे तथा उनके लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव अमिता शर्मा कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा,कला संकायाध्यक्ष प्रो0 नवीन चंद्र लोहानी, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार, डॉ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *