कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया का स्वागत, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के मेरठ आगमन पर किया गया स्वागत
मेरठ: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के दिल्ली से मेरठ आगमन पर सुभारती कॉलेज से जुलूस के साथ मलियाना ओवरब्रिज के पास अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया मंत्री बनने के बाद मेरठ जनपद में उनका पहला आगमन था काफी संख्या में भीड़ के साथ ढोल आदि से जश्न मनाया गया और फूल माला व गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी मेरठ में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग लेने मेरठ पहुंची।
स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में सुनील गुप्ता,कृपाल सिंह, मुनीष पटेल, वीरेंद्र चौधरी, अलका पटेल, दीपा लोधी, चिरंजीव सैनी, जहीर अहमद,बलीचंद पाल, इमरान राणा, सुनील दत्त, रविंद्र कुमार,चतरसैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कैबिनेट मंत्री को भरोसा दिलाया कि जनपद मेरठ में अपना दल एस संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है। तमाम राष्ट्रीय दलों से किसी भी प्रकार अपना दल एस को कम नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरठ जनपद में बूथ व ब्लाक स्तर पर संगठन को खड़ा किया गया है। उन्होंने इसका पूरा ब्योरा कैबिनेट मंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि अपना दल एस के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ रहा है। लोग अपना दल एस से जुड़ रहे हैं। सभी वर्ग और समुदाय के लोग आज अपना दल एस की ओर देख रहे हैं। उन सभी ने अनुप्रिया पटेल में अपना विश्वास व्यक्त किया है। ये सभी लोग अनिप्रिया पटेल के हाथ मजबूत करना चाहते हैं। अपना दल एस के नेता भी समाज के तमाम वर्ग के लोगों के साथ उनके दुख सुख के भागी बन रहे हैं।