महाराष्ट्र संकट-थमी हैं सांसें, पल-पल बदल रहा मुंबई का मंजर। सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की भी जबरदस्त चर्चा है. उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलायी है।महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म. बैठक में 8 मंत्री नहीं पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना,और उनके सहयोगियों से जुड़े 8 मंत्री बैठक से नदारद रहे. बैठक में विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे सच्चे शिवसैनिक हैं और वो वापस लौटने पर विचार करेंगे. संजय राउत ने कहा कि यह शिवसेना के लिए अग्निपरीक्षा है यह शिवसेना पर करेगी. उन्होंने कहा कि बालासाहेब की समाधि पर जाकर एक साथ रहने का निर्णय लिया था.जो विधायक गुवाहाटी में बैठे है वह सभी विधायक और एकनाथ शिंदे साहब जरूर सोचेंगे और लौटेंगे. अबी मैं सीएम से मुलाकात कर बैठक करने जा रहा हूं, सारा निर्णय महाविकास अघाड़ी के सभी लोग मिलकर लेंगे. जब तक सभी विधायक मुम्बई में नही आ जाते, तब तक कोई निर्णय नही होगा. लेकिन जो हालात हैं उसको देखकर लगता है कि शिव सेना से ज्यादा भाजपा परेशान है। महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट की यदि बात की जाए तो पल-पल मंजर बदल रहा है. इस बीच खबर आयी है कि बागी बताए जा रहे शिव सेना के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिव सेना में है. हम बालासाहब के शिवसैनिक हैं. हम उनकी हिंदुत्व की लाइन को फॉलो कर रहे है. हम उनके हिंदुत्व के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा किसने कहा कि हम पार्टी बना रहे हैं. अभी कुछ तय नहीं है. सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सभी विधायक और सांसदों को 5 बजे वर्षा बंगले पर आने का आदेश दिया गया है। आ इधर फडणवीस के घर बीजेपी विधायक पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। एनसीपी विधायकों के साथ शरद पवार अपने घर पर मीटिंग कर रहे हैं। शिंदे गुट की वोटिंग से बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष बदलवा सकती है। उसके बाद बीजेपी फ्लोर टेस्ट कराएगी।