रंजीत की जमानत पर सुनवाई 15 को, मेरठ कैंट मंदिर मार्ग स्थित बहुचर्चित ऋषभ एकाडेमी के सचिव रंजीत जैन की जमानत अर्जी पर सुनवाई 15 जुलाई को प्रस्तावित है। पैरोकार इस सुनवाई को लेकर खासे उत्साहित हैं।उनका दावा है कि इसके बाद सब कुछ ठीक होने व बदल जाने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल उनका पूरा ध्यान 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर लगा है। इसको लेकर विधि विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि सीए संजय जैन की तहरीर पर जांच के उपरांत थाना सदर बाजार पुलिस ने रंजीत जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा था। इस पूरे विवाद की यदि बात की जाए तो केवल रंजीत जैन ही नहीं बल्कि उनके पुत्र अभि जैन व ऋषभ की तत्कालीन प्रधानाचार्या याचना भारद्वाज पर भी एफआईआर हुई और जेल गए। याचना भारद्धाज सशर्त जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि अब केवल रंजीत जैन की जमानत होनी बाकि है। जैन समाज की शिक्षण संस्था ऋषभ एकाडेमी को लेकर जो कुछ अब तक सुना और देखा गया है उसे कम से कम जैन समाज के नजरिये से तो कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता है। वर्तमान में जो कुछ पर्दे के पीछे चल रहा है, उसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन सुनने में आया है कि आने वाले दिन बेहद उथल पुथल रहे होंगे। इस संवाददाता में पहले भी इसकी ओर संकेत किया था कि ऋषण एकाडेमी से जुड़े मामलों को लेकर उथल पुथल समाज के सामने आएगी। और वैसा ही अब संकेत भी मिलने लगा है। जानकारों की मानें तो जो कुछ घटित हो रहा है, उसका साइड इफैक्ट ऋषण एकाडेमी के प्रधानाचार्य मुकेश पर पड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता या कहें कि ऐसा सुनने में आया है। समाज व शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ में ऐसी चर्चाए आमतौर पर सुनने में आ रही हें। फिलहाल सबकी नजरें 15 जुलाई पर लगी हैं। सुनवाई में क्या नतीजा आता है, यह कहना जल्दबाजी होगी, कहीं खुशी कहीं गम, लेकिन पैरोकार उत्साहित दिखते हें।