एलएलआरएम मेडिकल में वृक्षारोपण, लाल लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ तथा मेडिकल कॉलेज के पुरातन छात्रों (1982 बैच) एवम पी एल शर्मा अस्पताल में कार्यरत डॉ अरविंद गर्ग के संयुक्त प्रयास से तत्कालीन वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षकों की स्मृति में मेडिकल कॉलेज स्टेडियम के आस पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज मेडिकल कालेज मेरठ में वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ मनीष सैनी, डॉ शुभास सिंह, डॉ धीरज राज, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ आभा गुप्ता, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ वीरेन्द्र कुमार इत्यादि मौजूद थे। इस मौके पर उन्हेंने मेरठ शहर के लोगों को संदेश दिया कि वृक्षारोपण अवश्य करें। वृक्षारोपण हमारे खुद के लिए भी बेहद जरूरी है। चारों ओर हरे भरे पेड़ काट दिए गए है। वन क्षेत्र कम हो गया है। यदि वन क्षेत्र को नहीं बढ़ाया गया तो तमाम वन्य जीवों को खतरा पैदा हो जाएगा। वन्य जीवों से ही इस सृष्टि की सुंदरता है। ईश्वर की सबसे सुंदर रचना मानव है और एक मानव होते हुए हमारा भी कर्तव्य है कि ईश्वर की सुंदर रचना सृष्टि को बचाएं। हमें वन्य क्षेत्र ही नहीं बचाना है जल भी बचाना है। सुंदर हो सृष्टि हमारी, सभी को हो कल्याण, समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की जाए मदद यही तो एक अच्छे शहरी का अपने समाज व सोसाइटी तथा देश के लिए महान कार्य है। प्रदेश भर में इन दिनों पौधारोपण अभियान चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ व उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री व सरकार के विधायक भी इस अभियान से सीड़ा जुड़े हैं। विगत दिनों मेरठ में योगी कैबिनेट के मुत्री सुरेश खन्ना ने मेरठ के वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ भी किया। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज प्रशासन सीएम योगी के अभियान भी सहयोग कर रहा है।। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के इसके लिए प्रयास हैं भी सार्थक है। सभी आला अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया यह एक अच्छा संकेत है।