अब जवाब दे रहा सब्र-शारदा मिले, बद्रिनाथ व केदारनाथ यात्रा पर गए मेरठ के चार युवकों के परिवार का सब्र अब जवाब दे गया हे। उन्हें समझ नहीं आ रहा हे कि क्या करें। 9 दिन हो चुके हें कोई सूचना नहीं। नितिन वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी शास्त्री नगर, गुलवीर पुत्र दर्शन लाल, पंकज वर्मा व संजय निवासी काजीपुर शामिल हें। इसकी जानकारी जब दी गयी तो बिना देरी किए भाजपा नेता विनीत शारदा, आलोक सिसोदिया व आलोक कपूर बेहाल परिजनों से मिलने पहुंचे। भाजपा नेताओं ने पूरे मामले की जानकारी ली। परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवारजन को अपनी तरफ़ से हर मदद करने का विश्वास एवं भरोसा दिलाया। विनीत शारदा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के यहाँ एवं मेरठ के कमिश्नर एवं D M से फ़ोन पर वार्ता की एवं विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दी एवं इनकी पूरी तरह मदद हो। उत्तराखंड में खाई में पानी में नीचे तक गहराई तक गोताखोर लगे एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। इसके लिये विनीत शारदा ने अपनी सरकार से माँग की। आलोक सिसौदिया ने बताया कि इस परिवार के लोग आज मंगलवार को ही उत्तराखंड से वापस आए हें। 12 जुलाई को अंतिम बार युवकों से संपर्क हुआ। उसके बाद से कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि 13 जुलाई की सुबह व्यासी थाने के समीप एक चाय वाले ने गाड़ी को खाई में गिरते देखा। यह बताते-बताते परिवार वाले सुबकने लगे। विनित शारदा ने बताया कि वह लगातार परिवार के संपर्क बनाए हैं। प्रदेश के सीएम से वह स्वयं इस संबंध में सीधा संपर्क करने का प्रयास कर रहे हें। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी संभव होगा तथा बन पड़ेगा वह सब किया जाएगा। परिवार की मदद में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी। उनकी ईश्वर से प्रार्थना हे कि परिजनों को राहत भरी खबर मिले। उन्होंने बताया कि परिवार वालों का दुख देखकर बहुत दुखी हें। उनसे इस संबंध में जो भी बनेगा वह किया जाएगा। परिवार की मदद को वह शासन के संपर्क में हें।