संवाद के अन्न संकल्प का 78वां सप्ताह, भूखे को भोजन और प्यासे काे पानी की अवधारण को साकार कर रहे मेरठ के संवाद फाउंडेशन की संकल्प अन्न सेवा शनिवार को 78वें सप्ताह में प्रवेश कर गयी। अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि ईश्वर की अनुकंपा से संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 78वें हफ्ते का आयोजन आज प्रातः काल में देहली गेट चौराहे पर आयोजित किया गया। अन्न सेवा संकल्प के अन्तर्गत आज सफाई कर्मचारीयों को पोहा, बिस्कुट, नमकीन, चाय के रुप में नाश्ते का वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया गया। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था के सदस्यों और सामाजिक लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। इस अवसर पर संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से प्रसाद के रूप में अन्न उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रशान्त कौशिक ने बताया कि 1 जनवरी 2021 को अन्न सेवा संकल्प का शुभारंभ किया गया था और ईश्वर की कृपा से तभी से इसका आयोजन प्रत्येक हफ्ते किया जा रहा है और आज का यह आयोजन लगातार 78वें हफ्ते का आयोजन रहा है। इस अवसर पर संवाद फाउंडेशन के संरक्षक सत्यपाल दत्त शर्मा ने कहा कि इस आयोजन पर ईश्वर का आशीर्वाद हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रेरणादायक है, उन्होंने कहा कि अन्न सेवा के माध्यम से अन्न, प्रसाद वितरण करना एक सार्थक और प्रेरक प्रसंग है। इस अवसर पर प्रशान्त कौशिक, सत्यपाल दत्त शर्मा, वत्सल कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहें।