पं. आशु शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, व्यापारियों के मसीहा, तमाम सरकारी व प्रशासन के मंचों पर उनकी आवाज बनने वाले पंड़ित आशु शर्मा मेरठ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इससे वेस्ट यूपी के तमाम व्यापारी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए पं. आशु शर्मा को बधाई दी है। वहीं आशु शर्मा का कहना है जो दायित्स सौंपा गया है, उसको पूरा करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगे। उनके लिए यह दायित्व गौरव की बात है। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा बने स्माल इंडस्ट्रीज व मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के क्षेत्रिय अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश। रविवार को लखनऊ में वरिष्ठ आईएएस उ0 प्र0 शासन में मुख्य सचिव, मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री,चैयरमेन यूपीएसआईडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम) रहे आदरणीय आलोक रंजन जी मुख्य संरक्षक स्माल इंडस्ट्रीज व मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन(सीमा) के अनुमोदन पर प०उ०प्र०संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं0आशु शर्मा को स्माल इंडस्ट्रीज व मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का क्षेत्रीय-अध्यक्ष (पश्चिम उत्तर प्रदेश) के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति स्माल इंडस्ट्रीज व मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव जी के द्वारा की गई, श्री आलोक रंजन जी ने कहा की संगठन का मुख्य कार्य एम0एस0एम0ई0 सैक्टर को आगे बढ़ाना स्मॉल इंडस्ट्रीज को मजबूत करना है ,हमें उम्मीद है पश्चिम उत्तर प्रदेश में पं0 आशु शर्मा जी संगठन को आगे बढ़ाने का और मजबूत करने का कार्य करेंगे। पं0 आशु शर्मा की नियुक्ति पर पुर्व कैबिनेट मंत्री संजय गर्ग, नोएडा के वरिष्ठ उधोगपति विनोद अग्रवाल, गाजियाबाद के लोहा व्यापारी सचिन जैन, विवेक तोमर, पिलखुवा के राजीव गुप्ता,मेरठ से राजीव भारद्वाज,पियुष वशिष्ट, मोहित चौहान,संजय शर्मा हाजी शारिक आदि ने बधाईयां दी। मेरठ ही नहीं वेस्ट यूपी के कई बड़े व्यापारी नेताओं व कारोबारियों ने भी उन्हें बधाई दी है। सभी का कहना है कि पं. आशु शर्मा जिस मजबूती से व्यापारी वर्ग की आवाज उठाते हैं, वह कोई दूसरा नहीं कर सकता। यह दायित्व मिलने के बाद पं. आशु शर्मा और भी बेहतर तरीके से तमाम व्यापारी समुदाय की आवाज सिस्टम व सरकार में बुलंद कर सकेंगे। उनके स्वागत की तैयारी हैं।