निगम का डेयरी आल आउट ऑपरेशन, मेरठ नगर निगम द्वारा आज नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा के आदेश पर शहर में पहली बार आज अवैध डेरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई । थाना टीपी नगर स्थित कालिंदी कुंज में ओमप्रकाश अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने रिहायशी इलाके में डेयरी खोली हुई थी जिसमें लगभग 35 से ज्यादा पशु पाले रखे थे। प्रवर्तन दल की टीम प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल राजकुमार बालियान के नेतृत्व में निगम से पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह के साथ मिलकर कैटल कैचर लेकर आज सुबह 11:00 बजे कालिंदी कुंज पहुंचे । मौके पर डेरी पर ताला पड़ा हुआ था तथा डेयरी संचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने उच्चधिकारियों से बात की । ताला तोड़ने के लिए मजिस्ट्रेट को नगर आयुक्त द्वारा मौके पर भेजा ही जा रहा था की एक घंटा इंतजार करने के बाद डेयरी संचालक खुद मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक मशक्कत के बाद ताला खोल दिया । निगम टीम ने भारी विरोध के बीच उक्त डेयरी संचालक की 12 भैसों को अलग-अलग दो कैटल कैचर्स में जप्त कर परतापुर गौशाला भिजवा दिया । टीम उक्त डेरी का सबमर्सिबल पंप भी उखाड़ कर ले गई । लोग जो डेरी से परेशान थे, इकट्ठा हो गए निगम जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। 12 भैसे जब्त करने के बाद बचे हुए पशुओं को डेयरी संचालक ने खुद ही निगम टीम की मौजूदगी में छोटे हाथी तथा ट्रकों में भरकर अन्यत्र स्थापित कर दिया । इस दौरान निगम तथा पुलिस डेरी खाली होने तक मॉनिटरिंग करती रही । कार्रवाई के दौरान गगन अरोड़ा की पत्नी एडवोकेट श्रीमती नेहा ने काफी हंगामा काटा लेकिन नगर निगम टीम ने पूरी डेरी खाली कराकर ही अभियान को अंजाम दिया । अभियान के दौरान नगर निगम से सफाई निरीक्षक प्रवेश, सफाई निरीक्षक विपिन चौधरी, सफाई निरीक्षक रिशिपाल, राजस्व निरीक्षक राजीव चौधरी, प्रवर्तन दल से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक, लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर, हवलदार मुनेंद्र कुमार रूपेश तोमर, धीरज कुमार तथा यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।