मेरठ के स्कूली बच्चों पर कोरोना अटैक

मेरठ के स्कूली बच्चों पर कोरोना अटैक
Share

मेरठ के स्कूली बच्चों पर कोरोना अटैक, जानलेवा शातिर कोरोना ने एक बार फिर वापसी की है। इस बार उसने स्कूली बच्चों को निशाना बनाया है। मेरठ मंडल के जनपद गाजियाबाद में दो स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।  मेरठ से सटे मंडल के जनपद गाजियाबाद से एंट्री ली है।गाजियाबाद के । सेंट फ्रांसिस स्कूल के बाद अब KR मंगलम स्कूल के तीन बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह दोनों स्कूलों में संक्रमित बच्चों की संख्या अब पांच हो गई है। एक स्कूल को 3 दिन और दूसरे को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।इस दौरान बच्चों की ऑफलाइन क्लास चलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग और सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गाजियाबाद के वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में 3 छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को ऑफलाइन क्लास चलाने का सर्कुलर भेजा है। सर्कुलर में लिखा है, ‘ हमारे स्कूल में कोविड -19 के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अगले दो दिनों (11 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2022) के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है, हम इन दिनों के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना जारी रखेंगे।’ससे पहले रविवार को आई रिपोर्ट में इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। ये जानकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने एक मेल के जरिए दी है।यूपी में कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आएं हैं। इस बीच 33 मरीज रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 296 हो गई है। सूबे में अभी तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 24 घंटे में 1 लाख 10 हजार 391 सैंपल की जांच हुई। राज्य में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 290 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं। लोगों को केवल सवाधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का प्रयाेग अवश्य करें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *