ऋषभ एकाडेमी में बाल कृष्ण लीला, मेरठ महानगर के प्रतिष्ठित ऋषभ एकाडेमी में गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छात्र-छात्राओं ने बाल कृष्ण लालाओं की सुंदर प्रस्तुति की। छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। ऋभष एकाडेमी मैनेजमेंट व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार चौधरी ने सभी बच्चों व शिक्षकों को तथा स्टाफ को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। इस मौके पर मैनेजमेंट की ओर से सभी को मिष्ठान प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। जन्माष्टमी के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मुकेश व कुमार व उप प्रधानाचार्य पवन कपूर ने प्रभु श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन महिमा जैन व संयोजन निधि अरोरा ने किया। प्रस्तुति में श्याम चूड़ी बेचने आया.. मैय्या यशोदा तेरा लल्ला सताता है.. बहुत मोहक लगा। कृष्ण सुदामा की मित्रता को समझाने के लिए एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। नर्सरी के युवांशने दही माटी की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। ऋषभ एकाडेमी के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य ने सभी को जन्माष्टमी उत्सव की बधाई दी। मिष्ठान बांटा गया।