रूपम का पहले इलाज-अब सम्मान, मेडल जीतकर भारत का सम्मान बढ़ाने वाली मेरठ की बेटी रूपम का डा. केपी सैनी ने पहले इलाज किया और मेडल जीतने पर शनिवार 20 अगस्त को सम्मान किया। पैथोलॉजिस्ट डा. केपी सैनी सामाजिक सरोकारों के लिए कोई नया नाम नहीं हैं। देश-विदेश में मेरठ का नाम रोशन करने वाली जैनपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी रूपल चौधरी पिछले माह जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशान हो गई थी। चिकित्सीय भाषा में इसे हैमस्ट्रिंग पेन कहते हैं। इस दर्द के कारण वह अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रही थी। बीमारी से निजात दिलाने में बागपत रोड स्थित डा. केपी सैनी के ओप्टिमस क्लीनिक का अहम योगदान रहा। शनिवार को रूपल चौधरी मेरठ में बागपत रोड स्थित डा. केपी सैनी के क्लीनिक पहुंची। जहां उनका भव्य स्वागत डा के पी सैनी तथा रोटरी क्लब द्वारा किया गया। रूपल का कहना है कि उसने ओप्टिमस क्लीनिक पर आकर लगातार 15 दिन फिजियोथेरेपी का उपचार लिया और फिट होकर दो पदक देश के लिए जीते। डा. केपी सैनी ने बताया कि जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उसे लेजर व मैन्युअल तकनीक से चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराया गया। लगभग 15 दिनों में रूपल फिट हो गई। इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर मनीष शारदा, रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मुकेश मित्तल सचिव डा के पी सैनी, पुलकित जैन, सीमा मित्तल, अतुल वैश्य, एस के दीक्षित तथा कई अन्य रोटरियन भी उपस्थित रहे। रूपल ने कहा कि उसकी चोट को ठीक करने में ओप्टिमस क्लीनिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोटरी क्लब मेरठ महान इस प्रकार के निशुल्क कैंप तथा जांच शिविर समय समय पर लगाता रहता है और इसमें डा के पी सैनी का भी उचित सहभाग रहता है आज ऑप्टिमस हेल्थ सेंटर के अलावा रोटरी क्लब ने जिला अस्पताल में टी. बी. के रोगियों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण भी किया जिसमे जिला अस्पताल के टी बी विभाग के स्टाफ का समुचित सहयोग मिला और रोटरी के सभी सम्मानित सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।