मेडिकल में जेआर व डीएमएलटी को प्रशिक्षण, लाला लाजपत स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय मेरठ की केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री विभाग एवम पैथोलॉजी विभाग के साझा प्रयास से जूनियर रेसिडेंट डाक्टरों एवम डी एम एल टी के छात्र छात्राओं को ऑटो एनालायजर मशीन के सफल संचालन एवम मशीन से गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताता की साइंटिफिक ऑफिसर इंजीनियर आई पी सिंह ने उपस्थित संकाय सदस्यों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया। केंद्रीय प्रयोगशाला में बायोकेमिस्ट्री विभाग की डॉ कीर्ति रस्तोगी, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ अरुण नागतिलक, पैथोलॉजी विभाग के डॉ विजय कुमार आदि संकाय सदस्यों ने भी छात्रों को प्रशिक्षित किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने केंद्रीय प्रयोगशाला में हुई ट्रेनिंग की सराहना की तथा यह भी कहा कि निकट भविष्य में केंद्रीय प्रयोगशाला में विद्यमान नवीनतम जांच के उपकरणों के संचालन हेतु प्रशिक्षण लगातार चलते रहेंगे जिससे मरीजों के जांच के गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्राप्त होंगे। नेत्रदान जागरूकता अभियान:- मेडिकल में आई बैंक सोसाइटी ने 37वें नेत्र दान पखवाड़े के तत्वावधान में नेत्र दान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नेत्र दान महा दान का नारा देते हुये रैली को रवाना किया। मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि रैली का सफल आयोजन नेत्र रोग विभाग की आचार्य डॉ अलका गुप्ता ने किया। रैली का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल मूर्ति से हुयी यह रैली पर्चा काउंटर, आपातकालीन विभाग, कैम्पस से होती हुई फ्लू ओ पी डी पर समाप्त हुयी। नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री द्विवेदी ने बताया की रैली को लायन्स क्लब, इनरव्हील क्लब, भारत विकास परिषद का सहयोग प्राप्त हुआ। पूरे पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अनु मलिक, डॉ साधना, अरविंद कुमार तिवारी, डॉ मोनिका, श्री हरभजन कुमार सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार, कौंनस्लर मिनाक्षी द्विवेदी, विभाग के स्नातकोत्तर छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।