व्यापारी सैनिकों की भर्ती का एलान

Share

 

व्यापारी सैनिकों की भर्ती का एलान, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय सम्मेलन में दस हजार व्यापारी सैनिकों की भर्ति का एलान प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने किया।  मेरठ के चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी व्यापारियों ने हुंकार भरी कि आने वाली दिवाली व्यापारियों की तो दिवाली होगी बहुराष्ट्रीय कंपनी की होली जलायेगे। इसके लिए  प्रदेश भर में दस हजार नए सदस्य जोड़े जाएंगे। इन्हें ’व्यापार सैनिक’ का नाम दिया जाएगा। ये व्यापारियों को ऑनलाइन के खिलाफ जागरुक करेंगे व  प्रशिक्षण देंगे। सम्मेलन में प्रदेश  के 40 जिलो के 200 से अधिक पदाधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। सम्मेलन में  जी.एस.टी., इनकम टैक्स, मापतौल विभाग, फूड विभाग, लेबर ऑफिस, मण्डी समिति तथा बैंक से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उससे निपटने व आंदोलन के लिए रूपरेखा तय की गई। लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आनलाइन बाजार की भयावहता आज हमको दिखाई नहीं दे रही। लेकिन यह ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक रूप से भारत और भारतीय व्यापार को निकल जाएगी। आज छोटा छोटा व्यापारी भी ऑनलाइन माध्यम से अपने व्यापार को करने में लगा है लेकिन वह बहुराष्ट्रीय कंपनियों की गला काट प्रतियोगिता में कहीं भी टिक नहीं पाता है। ऑनलाइन की आड़ में आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छोटे छोटे दुकानदार वह छोटे-मझोले व्यापार सबको षड्यंत्र के तहत खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है, सरकार उनका भरपूर साथ दे रही है। इटावा से आकाश दीप जैन, हाथरस से राधेश्याम अग्रवाल, अलीगढ़ से प्रदीप गंगा, बुलंदशहर से दीपू गर्ग, हापुड़ से प्रदीप गर्ग, बिजनौर से रजनीश अग्रवाल व मनोज कूच्छल, मथुरा से जितेंद्र प्रजापति, आगरा से नरेश पाण्डेय, बागपत से अरुण तोमर, मुजफ्फरनगर से नीरज जैन, बदायूँ से नवनीत गुप्ता, मुरादनगर से राज कुमार गुप्ता, सहारनपुर से मोहल्लड़ मल गर्ग, देवबंद से दीपक, गाज़ियाबाद से प्रेम चंद गुप्ता व सुधीर मित्तल, पीलीभीत से अफ़रोज जिलानी व कपिल अग्रवाल, मुरादाबाद से दीपक व रोहित, मेरठ से अतुल्य गुप्ता, राजकुमार त्यागी, वीरेंद्र गुप्ता, इसरार आदि ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *