डीएम ने किया गुरूजनों का सम्मान

डीएम ने किया गुरूजनों का सम्मान
Share

डीएम ने किया गुरूजनों का सम्मान, मेरठ शिक्षक दिवस के अवसर पर मिशिका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं मेरा शहर मेरी पहल द्वारा स्वं श्री कृष्ण कुमार नागर जी की स्मृति में गुरु श्रेष्ठ अवार्ड 2022 का आयोजन सिटी वोकेशनल स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ द्वारा अभिषेक वर्मावर्धमान एकेडमी गंगा नगर, शैली टाइटस,आल सेंट्स स्कूल, शेफाली मल्होत्रा, सीजेडीए वी स्कूल, रूपल रस्तौगी, बीआईटी ग्लोबल स्कूल, सुषमा जी,रघुनाथ कन्या इंटर कॉलेज, मोनिका गुप्ता,बी एन जी इंटरनेशनल स्कूल,आदेश कुमार शर्मा,जे एम एस वर्ल्ड स्कूल, हापुड़, गौरव कुमार,पुलिस माडर्न स्कूल, छठी बटालियन पी ए सी, प्रीति जैन,कम्पोज़िट विद्यालय कृष्ण पुरी, हर्षिका खन्ना त्यागी,सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल, रूचि जौहरी,गार्गी गर्ल्स स्कूल, अबू साकिब,मदरसा अलमहादुल मजीद, हापुड़ रोड, जिलियन सैम्युएल कारडोजो,सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल,डॉ प्रवीण कुमार,कनोहरलाल कृष्ण सहाय इंटर कॉलेज, इशप्रीत कौर,खालसा कन्या इंटर कॉलेज,डॉ रेशू अग्रवाल,देवनागरी इंटर कॉलेज, डॉ रीना बिश्नोई,स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, रीना अग्रवाल,बी डी एस इंटरनेशनल स्कूल, अंजलि अग्रवाल,बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सैकैंड्री स्कूल, प्रमिला भटनागर,सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, सीता बंसल, दीवान पब्लिक स्कूल, राजीव टाइटस,सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजीव शर्मा,बेसिक शिक्षा विभाग, खतौली, मुजफ्फरनगर, रूबी कठैत,द् एवेन्यू पब्लिक स्कूल, सुनीता जी,कौशिक पब्लिक स्कूल, अलका शर्मा,प्रधानाचार्या,सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, सरधना, मेरठ आदि को सम्मानित किया गया व पुष्पा यादव को उ प्र राज्य शिक्षा पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने पर पुरस्कृत किया अवार्ड के लिए यू पी बोर्ड, सी बी एस सी बोर्ड, आई सी एस सी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, विश्विद्यालय आदि से दिए गए पैरामीटर के आधार पर 26 शिक्षकों को स्कूलों से छात्रों/ शिक्षकों द्वारा वोटिंग कराकर चयनित किया गया था कार्यक्रम मे समीर कोहली संरक्षक,अमित नागर अध्यक्ष, प्रीतिश सिंह उपाध्यक्ष, डा विभा नागर सचिव, सुनील कुमार शर्मा उप सचिव स्कूल निदेशक प्रेम मेहता प्रधानाचार्य अनीता त्रिपाठी, गरीश शुक्ला, अमित अग्रवाल, कप्तान सी पी एस यादव, मोहन लाल, उपेंद्र कुमार व स्कूल की शिक्षिकाए उपस्थित रही l

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *