बिन मौसम बरसात-तबाही-तबाही

बिन मौसम बरसात-तबाही-तबाही
Share

बिन मौसम बरसात-तबाही-तबाही, बिन मौसम बरसात से पाकिस्तान और भारत के कई इलाके पानी-पानी है। बिन मौसम बरसात की मार पाकिस्तान पर अधिक पड़ी है. दुनिया भर से पाकिस्तान को मदद भी पहुंची ही. भारत  के कई हिस्से अब भी बाढ़  से जूझ रहे हैं तो वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानमें भी पानी तबाही मचा रहा है. पाकिस्तान  की बाढ़ ने  हालत पस्त कर दी है. पाकिस्तान में बाढ़ के कारण अब तक करीब 1200 लोग जान गंवा चुके हैं. बदतर हालात के बीच पाकिस्तान भारत के साथ फिर से व्यापार शुरू करने के लिए विचार बना रहा है, उसके वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल इस बारे में घोषणा कर चुके हैं.  भारत में बाढ़ की स्थिति की बात करें तो यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड और दक्षिण भारत के कई इलाके बारिश की मार से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अभी सक्रिय है और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.  जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.  जहांपुरा गांव के पास रपटा  में  एक शख्स की बाइक पानी में बह गई. उदयपुर में भी तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई. यूपी के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा है लेकिन अब भी नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक हालात ठीक नहीं हैं. निचले इलाकों में पानी भरा है. पानी के कारण दाह संस्कार करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. शवों का अंतिम संस्कार घाट से काफी दूर गलियों में किया जा रहा है. बाढ़ का पानी घाट किनारे बने रिहायशी इलाकों की कई गलियों में भी आ गया. गलियों में भी नाव चलीं. बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर इलाके में तिरहुत नहर का तटबंध टूटने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. बक्सर में गंगा नदी  खतरे के निशान से करीब 32 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. झारखंड के दुमका में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर तीन-चार फीट तक पानी भर गया.  दोनों ही मुल्क बारिश से पानी-पानी हैं।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *