हजूर ! स्कूली जाम से मुक्ति की दरकार, संयुक्त व्यापार समिति ने महामंत्री विपुल सिंगल के नेतृत्व में सुरेंद्र सिंह मंडलायुक्त मेरठ मंडल से स्कूल के बाहर छुट्टी के पश्चात सड़क पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है। विपुल सिंहल ने बताया कि मेरठ के अधिकांश स्कूल के बाहर स्कूल की छुट्टी के समय बड़ी संख्या में बच्चों के एक साथ बाहर निकलने तथा अभिभावकों, ऑटो व बस चालक द्वारा अपनी गाड़ी स्कूल के बाहर खड़ी कर बच्चों का इंतजार करने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। स्कूलों के अंदर पर्याप्त खेल कूद का मैदान / पार्किंग स्पेस है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के वाहन व स्कूल से घर ले जाने वाली स्कूल बस तथा ऑटो को स्कूल के अंदर प्रवेश करने की अनुमति न दिए जाने के कारण बाहर सड़क पर जाम लगता है। उदाहरण के तौर पर केंट स्थित सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल में बहुत बड़ी जगह पार्किंग हेतु उपलब्ध है, इसके पश्चात स्कूल के प्रबंधक द्वारा उसमें अभिभावकों, स्कूल बस, ऑटो व अन्य वाहनों को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है। छुट्टी के समय बच्चों को घर ले जाने वाले वाहनों को ग्राउंड में जाने की अनुमति दिए जाने से बच्चे मैदान के अंदर ही वाहन में बैठेंगे तो बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे, किसी प्रकार का कोई दुर्घटना भी नहीं होगा और साथ ही सड़क पर जाम लगने से छुटकारा मिलेगा। अभी हाल ही में देखने में आया कि सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल में 14 सितंबर व 15 सितंबर 2022 को बच्चों को टूर हेतु नोएडा ले जाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बसों का इस्तेमाल किया गया। सभी बस एक पंक्ति में स्कूल के अंदर मैदान में खड़ी की गई। बच्चे अंदर से ही बसों में बैठे उसके उपरांत वहां से बाहर निकाले गए। वहां जाम भी नहीं लगा और बच्चे सुरक्षित भी रहे। इस मौके पर अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मंत्री अरविंद चौधरी, विकास गोयल, मुकेश मित्तल, अमित जैन आदि उपस्थित रहे।