कमिश्नर से मिले बुलियन ट्रेडर्स

कमिश्नर से मिले बुलियन ट्रेडर्स
Share

कमिश्नर से मिले बुलियन ट्रेडर्स, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह  से नई सड़क, शास्त्रीनगर मेरठ स्थित भूमि 6041 पर फैक्ट्री प्लेटेड कॉन्प्लेक्स/ ज्वेलरी पार्क के संदर्भ में मिला। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल थे। महामंत्री विजय आनंद ने बताया कि मेरठ केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के महतवपूर्ण जनपदों में शामिल है। यह व्यापारिक व राजस्व की दृष्टि से और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। मेरठ जनपद से केंद्र व राज्य सरकार को भारी भरकम राजस्व मिलता है। इसमें बड़ा हिस्सा मेरठ के ज्वैलरी कारोबारियों का होता है, लेकिन ज्वैलरी कारोबारियों की कुछ समस्या व मांगें भी हैं उनको सरकार व प्रशासन को गंभीरता से सुनना व समझना चाहिए साथ ही इन मांगों को बगैर किसी देरी के पूरा भी किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि मेरठ बुलियन ट्रेडर्स सालों से नई सड़क, शास्त्रीनगर स्थित भूमि 6041 पर फैक्ट्री प्लेटेड कॉन्प्लेक्स/ ज्वेलरी पार्क की मांग करता आ रहा है। अनेक स्तरों पर यह मांग उठायी जा चुकी है। अब कमिश्नर से इसके लिए आग्रह किया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *