इमाम हुसैन की शाहदत पर मजलिस

इमाम हुसैन की शाहदत पर मजलिस,
Share

इमाम हुसैन की शाहदत पर मजलिस, रविवार को जनपद मेरठ के अब्दुल्लापुर में शिया समाज के सोगवारो ने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत को याद किया। जगह जगह मजलिस हुई। हजरत इमाम हुसैन की शहादत के चालीस दिन के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। इस दिन इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए छोटे-छोटे ताजिए और जुल्जना जुलूस की शक्ल में निकाला जाता हैं, चेहल्लुम के मौके पर एक मजलिस मोहल्ला गढ़ी मकतब ए इमामिया में हुई जिसको आजमगढ़ से आए मौलाना मोहम्मद मेहंदी नकवी ने खिताब फरमाया उसके बाद एक जुलूस मौहल्ला कोट शाकिर महल से बरामद हुआ जुलूस में जुल्जना और ताज़िए अलम बरामद हुए जुलूस मोहल्ला कोट से होता हुआ हुसैनी चौक होते हुए किला रोड करबला पहुंचा कर्बला पहुंच कर जुलूस संपन्न हुआ कर्बला में ताजियों को दफन किया गया जुलूस में मोहम्मद अब्बास , रोशन अब्बास, मीसम नकवी , जामीन ने नोहाख्वानी करी पूरे जुलूस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पुलिस प्रशासन की तरफ से किए गए थे जुलूस में लब्बेक या हुसैन की सदाएं गूंजती रही और जुलूस में दीन के सुल्तान हुसैन अलविदा का नोहा भी पढ़ा गया सोगवारों ने नोहेख्वानी कर मातम पुरसी करी अब्दुल्लापुर मोहर्रम रजाकार कमेटी की तरफ से पार्षद शौकत अली ,मोहम्मद आमिर ,जैगम अली, रजा अहमद ,सरफराज अली ,नादिर ,फैसल, रहबर अली, शाने अब्बास हसन अफरोज, जवाद,आदि लोगो का सहयोग रहा,,,,,,,,,

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *