नकली के खिलाफ फूड अफसर, दीपावली पर सिंथेटिक मिठाई की रोकने के लिए खाद्य विभाग एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। मेरठ में अपर आयुक्त द्वितीय दीपक सिंह ने बताया कि विभाग 5 टीम बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगा जोकि नकली मिठाइयों की आपूर्ति करते हैं विभाग की नजर आपूर्ति करने वाले पढ़ाई व्यापारियों पर टिकी हुई है श्री सिंह ने बताया कि मेरठ एक बड़ा शहर है दिल्ली पास होने के कारण यहां पर मिठाइयों की मांग अधिक रहती है जिसके कारण मिठाइयों में मिलावट रहने की शिकायतें मिलती रहती है इस वर्ष भी मुख्यालय से आदेश आने के पश्चात आपूर्ति करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो की मिठाइयों में मिलावट करते हैं जिले के प्रत्येक तहसील व कस्बे में टीमें बनाकर भेजी जाएंगी जोकि मिलावट करने वालों के खिलाफ पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे विभिन्न लोगों के खिलाफ जून माह से कार्यक्रम चलाया जा रहा है जोकि मिलावट खोरी में लिखते हैं गत वहां सितंबर में विभाग ने 51 लोगों के नमूने लिए हैं। जिनमें से 39 लोगों के नमूने फेल पाए गए 62 लोगों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किए जिनमें से 18 लोगों के खिलाफ अभी तक निर्णय हो चुके हैं इन लोगों से विभाग ने 4760000 रुपए की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की है जबकि अप्रैल से सितंबर माह तक 349 लोगों के सैंपल भरे गए जिनमें से 302 लोगों के सैंपल फेल पाए गए। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि कोर्ट में 247 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए 99 लोग इस पूरे प्रकरण में दोषी पाए गए जिनसे तीन करोड़ 34 लाख 80000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई