मेडिकल में स्तन कैंसर पर वर्कशॉप, 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत एलएलआरएम मेडिकल में स्तन कैंसर पर वर्कशॉप का आयोजन पैथोलॉजी विभाग में किया गया। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे। कार्यक्रम का आयोजन पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि वर्मा एवं पैथोलॉजी विभाग के संकाय सदस्यों ने किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. बीडी पांडे ने बताया की प्रथम वक्ता के रूप में डा. रानी बंसल प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ ने कहा कि स्तन कैंसर का पता जितना शीघ्र लग जाए उतना ही मरीज की स्तन कैंसर से ठीक होने की संभावना प्रबल होती है। उन्होंने आईएचसी का रोग की जांच एवं निदान में महत्व पर प्रकाश डाला। डा. सुधी कांबोज सीनियर कंसलटेंट विभागाध्यक्ष स्तन एवं ग्रंथि रोग विभाग न्यूटीमा अस्पताल मेरठ ने बताया की स्त्रियां स्वयं भी अपने हाथों से अपने स्तन की जांच करके भी स्तन कैंसर का पता लगा सकती हैं तथा स्तन कैंसर की जांच मेमोग्राफी (एक्स-रे) द्वारा भी की जा सकती है। डॉ काम्बोज ने स्तन कैंसर के उपचार को विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की आजकल व्यस्त एवं तनावपूर्ण जीवन शैली भी इस बीमारी के लिए जिम्मेदार है। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि वर्मा ने बताया की ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता इसलिए भी जरूरी है कि महिलाओं में यह कैंसर सर्वाधिक पाया जाता है अब से पहले सर्वाइकल कैंसर ज्यादा पाया जाता था परंतु आजकल स्तन कैंसर भी काफी संख्या में मरीजों में देखा जा रहा है। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष सिंह, डॉक्टर प्रीति सिन्हा, डॉक्टर तनवीर बानो, डॉ अंतिमा गुप्ता, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर प्रीति सिंह, डॉ अंशु, डॉक्टर प्रिया, डॉक्टर वीर करुणा, डॉ नेहा, डॉक्टर दीपाली, डॉ विजय कुमारज़ अनिल कुमार, डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ विनीत दीक्षित, डॉ नलिन, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,संकाय सदस्य, पैथोलॉजी एवं अन्य विभाग के स्नातकोत्तर छात्र छात्राएं, एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं, डी एम एल टी के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।