प्लेट घटे तो घबराएं नहीं: डा. किरण

प्लेट घटे तो घबराएं नहीं: डा. किरण
Share

 

प्लेट घटे तो घबराएं नहीं: डा. किरण, महिला चिकित्सकसीएचसी परीक्षितगढ़ मेरठ की डॉ किरण सिंह का कहना है कि यह डेंगू का बदला हुआ हो सकता है , क्योंकि कई मरीज जिन्हें पिछले साल भी डेंगू हुआ का बुखार तीन तरह का होता सामान्य डेंगू , हैमरेजिक डेंगू और शॉक सिंड्रोम हैमरेजिक डेंगू बुखार शरीर की विभिन्न सतहों से प्लेटलेट्स मात्रा कम होने से रक्तस्राव होने लगता । । जटिलताओं के काफी समय तक रहने कारण मरीज डेंगू शॉक सिंड्रोम में चला जाता है , जिसमें फेफड़े पूरी तरह से काम करना बंद कर देते हैं।सांस लेने में बहुत परेशानी होती है । शरीर के सभी अंगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है । इससे मरीज बेहोशी की हालत में चला जाता है। ऐसे में  ग्रीन टी,फलों का रस , काढ़ा और सूप का सेवन करें । डेंगू लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है । डेंगू से शुगर , हृदय रोगियों , बच्चों और गर्भवती महिलाओं ज्यादा खतरा है । इन जटिलताओं से पेट पर तनाव रहना , उल्टियां आना , लिवर बढ़ना और गुदाँ का काम करना बंद करना आदि है प्रति रोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए । सेब , नींबू , अनार और आलू बुखारा खाएं । इम्यून सिस्टम को सुधारने वाले पेय पदार्थों में ग्रीन टी , छाछ लस्सी , फलों का रस , नारियल पानी , हल्दी आवश्यकतानुसार हल्के गर्म पानी में शहद ले सकते हैं । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लौंग , अलसी , लहसुन , अदरक , इलायची , दालचीनी , मेथी दाना और काली मिर्च आदि का काढ़ा या सूप ले सकते हैं । डेंगू एलाइजा और प्लेटलेट्स की रिपोर्ट के तुरंत इलाज कराना चाहिए । डेंगू के मरीज के प्लेटलेट्स घटें तो घबराना नहीं चाहिए । यह जल्दी से बढ़ भी जाती हैं । कई बार मरीज के तीमारदार थोड़ी – थोड़ी देर पर अलग – अलग लैब से जांच कराते हैं और प्लेटलेट्स को लेकर हंगामा करते हैं , जबकि प्लेटलेट्स जल्दी बढ़ जाते हैं ।  महिला चिकित्सक डॉ0 किरण सक्सेना । (रवि)

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *