डीएम के गेट पर भगवाधारी का हंगामा, शामली। जिला कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भगवा रंग के कपडे पहने एक व्यक्ति द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न मिलने देने पर हंगामा खडा कर दिया गया, जिससे अफरा तफरी मच गई। व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों द्वारा समझाये जाने के बावजूद शांत न होने पर आदर्शमंडी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। शोभित वालिया कि रिपोट
थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव चैतरा निवासी राजेन्द्र कोरी शनिवार को भगवा रंग के कपडे पहनकर कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और बिना प्रार्थना पत्र ही जिलाधिकारी से मिलने की इच्छा जाहिर की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा बिना प्रार्थना पत्र के जिलाधिकारी से न मिलने देने पर राजेन्द्र कोरी द्वारा योगी मोदी समर्थक होने का हवाला देते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया, जिससे शोर गुल होने पर अफरा तफरी मच गई और कलक्ट्रेट में कार्य कर रहे लोग मौके की तरफ दौड पडे, जिससे फरयादियांे व अधिकारियों के साथ साथ अन्य लोगों की भीड एकत्रित हो गई। सुरक्षा कर्मियों द्वारा हंगामा कर रहे व्यक्ति को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हंगामा करने से बाज नही आया। सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया।
मंदिर में पूजा कीर्तन
शामली। शनिवार को शहर तथा आसपास क्षेत्रों में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा हनुमान जयंती बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान मंदिरों में हवन पूजन, विशेष पूजा-अर्चना और रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर आयोजित किए गए विशाल भंडारों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
शहर के करनाल रोड स्थित श्री बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज के जन्मदिवस के मौके पर 7 कुंडीय महायज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सवेरे मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद पूजा अर्चना की गई। देर शाम 7 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ कुंड में बालाजी महाराज की प्रतिमा विराजमान थी, जिसमें 10 रूपये के दरखास्त लगाकर एक गोले की कुंड में आहुति प्रदान की गई। यज्ञ के मुख्य पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, यजमान मुकेश संगल, विपिन संगल, विशिष्ठ अतिथि मानस संगल रहे।
हनुमान जयंती के मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। कई स्थानों पर हवन पूजन हुआ जिसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। शामली के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर श्री हनुमान को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। इस दौरान मंदिर परिसर में प्रसाद भी वितरित किया। इसके अलावा नवीन गोयल, हरिश्याम, सतीशचंद गर्ग, सचिन कुमार, राहुल तायल, दीपक गर्ग, सचिन कुमार ने महायज्ञ में आहुति दी। इसके आद महाआरती की गई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल रहे। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर श्री हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सवेरे मंदिर परिसर में रामयाण का पाठ संपन्न किया गया, जिसके बाद हनुमान जी को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। श्री हनुमान के भजनों पर श्रद्धालु झूमे। महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद मंदिर पसिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सलिल द्विवेदी, उपेन्द्र द्विवेदी, राहुल जैन, नवीन कुमार, जोगेन्द्र पाल सेठी, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।