कारीगरों के पहचान पत्र, मेरा परिचय पत्र मेरी पहचान मेरा स्वाभिमान- मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन GJEPC के सहयोग से जेम्स एवम् ज्वैलरी क्षेत्र में मेरठ में कार्यरत सभी कारीगरों, स्वर्णकारों एवं सहायकों के परिचय कार्ड बनवा रही है। बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि इसमें प्रत्येक कार्डधारक को एक वर्ष के लिए ₹25000 तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा जो कि कैशलेस है, उपलब्ध होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि शोरूम/ दुकान पर कार्यरत सभी कर्मचारियों व अन्य स्टाफ अथवा अपने साथ संलग्न कारीगरों का सर्राफा बाजार में चल रहे परिचय पत्र अभियान में ₹25000 तक का एक वर्ष का स्वास्थ्य बीमा GJEPC के माध्यम से, जो कि एकदम मुफ्त और कैशलेस है, अवश्य करा लें। सभी शोरूम और दुकान के स्टाफ को एक फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी या ओरिजिनल आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर दिनांक शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से अनिल भारद्वाज की दुकान पर राजलक्ष्मी मार्केट के सामने, सदर सर्राफा बाजार, मेरठ कैंट पर भेजें। यह सुविधा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एकदम निशुल्क है। इस काम में विजय आनंद अग्रवाल का सहयोग प्रदीप अग्रवाल अध्यक्ष भी कर रहे हैं। गुरूवार के कैंप में प्रदीप अग्रवाल, विजयआनन्द अग्रवाल, मनोज गर्ग, संदीप अग्रवाल, दीपक जौहरी, संत कुमार वर्मा, दिनेश रस्तोगी, लोकेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, पोमीर बंगाली, मनोज मंडल, संजय कोटाल, विनोद मराठा, आदि का सहयोग रहा।