डा. किरन ने किया सावधान, मेरठ के सीएचसी परीक्षितगढ की महिला चिकित्सक डॉ किरण सक्सैना ने चेतावनी दी है कि मोटापा के कारण हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती हैं। उन्होंने जानकारी दी कि हार्ट फेल्योर से पहले कुछ शुरूआती लक्षण काफी पहले दिखायी देने लगते है, लक्षणों से सचेत होकर हार्ट फेल्योर के स्टेंट की जोखिम को कम किया जा सकता है। बिना कि जब रक्त वाहिकाओं में किसी प्रकार की रुकावट पैदा होती है। जो खून के प्रवाह को रोकती है, तो हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है। बहुत ज्यादा धूम्रपान करने वाले ज्यादा स्ट्रैस में रहने वाले और ज्यादा मोटापे वाले महिलाओं एवं पुरुषों में हार्ट अटैक की संभावना रहती है। दुनियाभर में अब मौत हार्ट अटैक के कारण सबसे बड़ा बन गया है। लक्षण , अक्सर छाती में दर्द ,सांस लेने में परेशानी ,बिना कारण थकान और कमजोरी , खांसी के साथ चिपचिपा पदार्थ निकलना, जोड़ो में दर्द और सुजन ,भूख कम लगना , जी मिचलाना, उलटी , एकाग्रता में कमी ,धड़कन का कम ज्यादा होना ,पेट और आसपास के हिस्सों में दर्द एवं सुजन , अचानक वजन बढ़ना या कम होना सीढियों पर चढ़ने में यदि परेशानी है तो हृदय रोग की सम्भावना ,कामकाज करते समय यदि हृदय जोर-जोर से धड़कने लगे तो हृदय रोग की सम्भावना , ह्रदय गति अचानक कम या ज्यादा होने लगे तो हृदय रोग की सम्भावना ,हृदय गति बढ़ने से यदि फिजिकल एक्टिविटी करने में परेशानी हो तो तुरन्त चिकित्सक से परमर्श करें लापरवाही या जागरूकता के अभाव मे जान जोखिम में न डाले।