सेंट मेरी में यादें ‘97′, मेरठ के सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा यादें ‘97′ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरन ब्रादर एडवर्ड सेबस्टीन ने एक्मा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह व अन्य पदाधिकारियों के साथ मौजूद सभी रजत जयंती छात्रों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। रजत जयंती बैच 1997 द्वारा अपने समय में रहे सभी मौजूद शिक्षकों को उपहार देकर सम्मान किया। एक्समा के उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और बतलाया कि एक्समा निरंतर समाज और स्कूल के लिए कार्य करती रहती है। अध्यक्षता ऐनुद्दीन शाह तथा संचालन अपूर्व गुप्ता व अजय वर्मा ने किया। 1997 बैच शिक्षक रचना त्रिवेदी, एस निझावन, वी के सिंह, एस पी सिंह, शोभा उप्पल, शशि किरण सूद, सुमन अगरवल, नूतन शर्मा, मिस ओलिव, शशि इब्राहिम, मर्लिन शर्मा को सम्मानित किया।शिक्षकों के पैर छू कर आर्शीवाद प्राप्त किया, अपने स्कूल क्लास में घूम कर एक दूसरे के साथ पुरानी यादें ताज़ा कर भावुक हो उठे। रूह बैंड के साथ मौजूद सभी छात्रों अभिभावकों शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। मुख्य रूप से 97 बैच के भास्कर मित्रा आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं, डॉ पुनीत खन्ना एम्स नई दिल्ली में एडिशनल प्रोफेसर के पद पर हैं, सौरभ गर्ग एक व्यवसाई हैं nobroker.com के नाम से जिनका नाम विख्यात है, सुगंध मित्तल सिंगापुर से आए वहां रहकर एक व्यवसाई के रूप में कार्य कर रहे हैं , विराज त्यागी दुबई से , एफ आलम रिज़वी सायप्रस से सहित अंकित सिंघल, डॉ वैभव मिश्रा, राजा बलूनी, विशु त्यागी ,विजय राजपाल, गौरव कालरा, सागर अग्रवाल, पुनीत कथूरिया, पुलकित मित्तल सहित 50 से अधिक छात्र कार्यक्रम में भाग लेने आये। विशिष्ट अतिथि के रूप में सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर गैल, सेंट पैट्रिक्स एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य अर्नेस्ट मार्टिन रहे। इस मौके पर एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गुप्ता, सचिव अजय वर्मा, अंकित सिंघल, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन, ललित नौटियाल, अजय अन्थोनी मौजूद रहे ।