पुलिस को अपशब्द कब होगी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर इन दिनों सदर क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स का वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पुलिस वालों को गालियां देते नजर आ रहा है। ऐसे आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग इस वीडियो में किया जा रहा है जिनका उल्लेख नहीं किया जा सकता। इस शख्स के रडार पर थाना सदर बाजार का स्टाफ इस वायरल वीडियो में नजर आता है। इसमें थाना सदर बाजार में पूर्व में तैनात रहे एसएसआई गौरव को लेकर भी इसके वीडियो में बेहद आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं। थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर की कार्यप्रणाली की तारीफ पूरा क्षेत्र करता है। सोतीगंज में वाहन माफियाओं के खिलाफ जितनी भी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है, उसके पीछे इंस्पेक्टर सदर बाजार की भूमिका किसी से छिपी नहीं है, इसके बाद भी जो वीडियो सामने आयी है, उसमें जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह कम से कम सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं की जा सकतीं। यह शख्स इस वीडियाे में पुलिस के रेंज के उच्च पदस्थ अधिकारियों के भी हवाला बार-बार देता वीडियो में सुना जा सकता है। सदर जैसे इलाके की जिम्मेदारी संभालने वाले थाना सदर बाजार को लेकर जिस प्रकार की बातें इस शख्स के द्वारा कही जा रही हैं, वो कम से कम कानून तो स्वीकार नहीं की जा सकतीं। यह शख्स कौन है। इतनी हिमाकत कैसे हो गयी जो तमाम बड़े अधिकारियों का नाम ले रहा है। इसकी क्या बैक ग्राउंड है। क्या इसकी पड़ताल पुलिस करेगी। इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल क्या आपत्ति जनक अलफाजों का प्रयोग करने पर इसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी या फिर यह शख्स ऐसे ही समाज के रखवाले पुलिस वालों के प्रति अपमान जनक भाषा का प्रयोग करता रहेगा। बड़ा सवाल कब इसकी खबर लेगी पुलिस पूछता है सदर क्षेत्र का पूरा इलाका। इसकी वीडियो पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है।
वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले थाना सदर बाजार के उपनिरीक्षक अपराध सतेन्द्र से जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जतायी। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। संभवत़: थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर को सोशल मीडिया पर अपशब्दों को लेकर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसकी जानकारी हो। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जो शख्स इस वीडियो में नजर आ रहा है, उसके रडार पर थी थाना सदर बाजार की पुलिस है। थाना सदर बाजार के अनेक स्टाफ का नाम लेकर यह शख्स अपशब्द कह रहा है।लेकिन इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का न किया जाना वाकई हैरानी भरा है या फिर यह मान लिया जाए कि अपशब्द बोलने वाला सदर पुलिस पर भारी पड़ रहा हैँ। सोशल मीडिया पर जिसके वीडियो वायरल हो रहे हें, वह शख्स कौन है यह तो हमारे संवाददाता को जानकारी नहीं, लेकिन सदर पुलिस के प्रति जो अपशब्द बोले जा रहे हैं, वह सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं किए जा सकते।