चालान पर भड़के व्यापारी-हंगामा, साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बावजूद अपने प्रतिष्ठान खोलने वाले सदर मेरठ कैंट के व्यापारियों पर जब श्रम विभाग की टीम ने छापा मारने के बार उनके चालान काटे और नसीहत देनी शुरू की तो तमाम व्यापारियों ने अपना आपा खो दिया और हंगामा करने लगे। इस पर श्रम विभाग की टीम के साथ आयी महिला अधिकारी ने हंगामा व विराेध करने वाले व्यापारियों को आडे़ हाथों लेना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब शासन की ओर से तय कायदे कानून को आप नहीं मानेंगे तो फिर कैसे चलेगा। यूं कहने को आप लोग खुद को सम्मानित व्यापारी बताते हो और काम वो करते हो जो शासन की नीति व रीतियों के खिलाफ है। इस महिला अधिकारी ने हंगामा करने वाले तमाम व्यापारियों को बुरी तरह से झिड़क दिया। साथ ही चेतावनी भी दे डाली कि भविष्य में साप्ताहिक बंदी के दिन अपने प्रतिष्ठान किसी ने भी खोले तो उस पर अधिक कठोर कार्रवाई विभाग करेगा। साथ ही यह भी याद दिलाया कि साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाधिकारी के भी बेदह सख्त आदेश हैं। साप्ताहिक बंदी के आदेश सूबे की सीएम योगी सरकार के शासन की मंशा के अनुरूप लागू किए जाने चाहिए। हालांकि इससे पहले जब श्रम विभाग की टीम के अधिकारियों ने चालान की कार्रवाई शुरू की तो तमाम व्यापारी बजाए अपनी गलती मानने के उल्टे टीम पर ही भड़कने लगे। टीम को प्रेशर में लेने का प्रयास किया। कुछ ने सदर व्यापार मंडल के नेताओं को फोन करने शुरू कर दिए, लेकिन श्रम विभाग की टीम के आगे इनकी एक ना चली। व्यापारियों को यह भी समझा दिया गया है कि जिलाधिकारी ने संबंधित थाना पुलिस को साप्ताहिक बंदी के आदेश सख्ती से लागू कराए जाने के निर्देश दिए हैं। काफी हंगामे के बाद व्यापारी बैकफुट पर आ गए।