विरोध में धरना व हंगामा, पठान मूवी का विरोध जारी है। मेरठ में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीवीएस मॉल पहुंचकर हंगामा किया और धरना दिया। इस दौरान पिक्चर देखने पहुंचे लोग घबरा गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल से पिक्चर हटाने की मांग की है। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया। हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर शास्त्री नगर स्थित पीवीएस मॉल पहुंचे। उन्होंने पीवीएस मॉल के मैनेजर नरेश को धरने पर बुला लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पठान पिक्चर में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। हमारे देश एवं सनातनी संस्कृति हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई है। ऐसी मूवी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पठान पिक्चर हिंदू संस्कृति को खत्म करने के प्रयास से बनाई गई है। इन्हें रोकने के लिए सेंसर बोर्ड और केंद्रीय मंत्रालय सख्त कदम उठाए। सचिन सिरोही के साथ चैन सिंह बालियान प्रदेश उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, आशीष सिंह किशोर पहाड़ी, योगेंद्र योगी, शिवम ठाकरान, मनीष, अमन भारद्वाज, कपिल शर्मा, विशु कौशल, सुभाष शर्मा, आशीष त्यागी, ठाकुर देव तोमर, राजेश, गोविंद तोमर, प्रवीण, त्रिलोक शर्मा, कौशल, विनोद, संजय सिंह, बालकिशन, अभिषेक, विनोद वाल्मीकि, जीतू खटीक, उमेश भारद्वाज, रमेश चंद गोयल मौजूद रहे।